ETV Bharat / state

अब और बर्दाश्त नहीं होता, बदला लेना ही चाहिए : शहीद अजीत के पिता - उन्नाव न्यूज

पिता को जहां बेटा खोने का दुख है, वहीं उसकी शहादत पर फक्र भी है. शहीद के पिता ने बताया कि उनका एक और बेटा फौज में है और उन्हें अपने शहीद बेटे की शहादत पर फक्र है.

पिता को बेटे की शहादत पर है फक्र
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 11:14 PM IST

उन्नाव : कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए उन्नाव के जवान अजीत कुमार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं बेटे की शहादत पर फक्र जताते हुए पिता ने कहा कि बेटे ने जो कहा वह किया. साथ ही उन्होंने सरकार से इस हमले का बदला लिए जाने और शहीद की पत्नी और बच्चों की मदद करने की भी अपील की है.

पिता को बेटे की शहादत पर है फक्र
undefined

उन्नाव के लोक नगर के रहने वाले शहीद अजीत कुमार के घर पर मातम पसरा है. पिता को जहां बेटा खोने का दुख है, वहीं उसकी शहादत पर फक्र भी है. शहीद के पिता ने बताया कि उनका एक और बेटा फौज में है और उन्हें अपने शहीद बेटे की शहादत पर फक्र है. उन्होंने कहा कि शहीद अजीत हमेशा कहता था कि एक दिन देश के नाम शहीद हो जाऊंगा और आज वह शहीद हो गया.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार को अब बदला लेना चाहिए, अब बर्दाश्त नहीं. आखिर कब तक ऐसा चलता रहेगा. यही नहीं शहीद के पिता ने सरकार से बेटे का स्मारक बनाने और परिवार को मदद दिए जाने की भी अपील की. उन्होंने बताया कि बेटे से बुधवार को बात हुई थी, तब वो ठीक था. अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है.

उन्नाव : कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए उन्नाव के जवान अजीत कुमार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं बेटे की शहादत पर फक्र जताते हुए पिता ने कहा कि बेटे ने जो कहा वह किया. साथ ही उन्होंने सरकार से इस हमले का बदला लिए जाने और शहीद की पत्नी और बच्चों की मदद करने की भी अपील की है.

पिता को बेटे की शहादत पर है फक्र
undefined

उन्नाव के लोक नगर के रहने वाले शहीद अजीत कुमार के घर पर मातम पसरा है. पिता को जहां बेटा खोने का दुख है, वहीं उसकी शहादत पर फक्र भी है. शहीद के पिता ने बताया कि उनका एक और बेटा फौज में है और उन्हें अपने शहीद बेटे की शहादत पर फक्र है. उन्होंने कहा कि शहीद अजीत हमेशा कहता था कि एक दिन देश के नाम शहीद हो जाऊंगा और आज वह शहीद हो गया.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार को अब बदला लेना चाहिए, अब बर्दाश्त नहीं. आखिर कब तक ऐसा चलता रहेगा. यही नहीं शहीद के पिता ने सरकार से बेटे का स्मारक बनाने और परिवार को मदद दिए जाने की भी अपील की. उन्होंने बताया कि बेटे से बुधवार को बात हुई थी, तब वो ठीक था. अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है.

Intro:उन्नाव:-कश्मीर में हुए आतंकी हमले शहीद हुए उन्नाव के जवान के परिजनों का जहां रो रोकर बुरा हाल है वही बेटे के शहादत पर फक्र भी है etv भारत से बातचीत में शहीद के पिता की माने तो बेटा कहता था कि एक दिन देश की सेवा करते हुए शहीद हो जाऊँगा और आज मेरा बेटा शहीद हो गया।यही नही शहीद के पिता ने सरकार से इस हमले का बदला लिए जाने की भी अपील की और शहीद की पत्नी और बच्चों की मदद की भी अपील की।


Body:उन्नाव के लोक नगर के रहने वाले शहीद अजीत कुमार के घर पर आज मातम का माहौल है बेटा खोने का जहां दुख है वही एक पिता को बेटे की शहादत पर फक्र भी है पिता की माने तो उनका एक और बेटा फौज में है और उन्हें अपने शहीद बेटे की शहादत पर फक्र है पिता ने कहा कि शहीद अजीत हमेशा कहता था कि एक दिन देश के नाम शहीद हो जाऊँगा और आज बेटे की बात सच हो गयी।शहीद के पिता पी एल राज ने कहा कि सरकार को अब बदला लेना चाहिए अब बर्दाश्त नही आखिर कब तक ऐसा चलता रहेगा यही नही शहीद के पिता ने सरकार से बेटे का स्मारक बनाने और परिवार को मदद दिए जाने की भी अपील की।

tik tak reporter


Conclusion:यही नही शहीद के पिता ने बताया कि बेटे से बुधवार को बात हुई थी तब वो ठीक था लेकिन अचानक इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया।

वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.