उन्नाव: जनपद में लॉकडाउन- 4 शुरू होते ही जिला प्रशासन ने भी छूट देना शुरू कर दिया है. जनपद में बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट ने मिलकर नवीन मंडी में सब्जी के कारोबार की बिक्री फिर से शुरू करा दी. इससे अब किसान सब्जी मंडियों में सब्जियां बेच सकेंगे.
किसान बेच सकेंगे सब्जियां
लॉकडाउन-4 शुरू होते ही सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने किसानों को सब्जी बेचने का आदेश दे दिया है. इससे किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी. जिन किसानों को सब्जी बेचने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था, अब वह फिर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सब्जियां बेच सकेंगे. मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश प्रजापति और सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने मंडी में आने वाले किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया.