उन्नावः गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ट्रांस गंगा सिटी पर कब्जा लेने पहुंची यूपीएसआईडीसी की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा. किसान भूमि का निश्चित मुआवजा न मिलने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है, उचित मुवाअजा न मिलने तक प्रदर्शन जारी रहेगा. अधिकारियों ने तीन दिन में किसानों की मांग को शासन से पूरा कराने का आश्वासन दिया है.
किसानों ने की उचित मुवाअजा की मांग
⦁ साल 2015 में सपा सरकार ने गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में ट्रांस गंगा सिटी का शिलान्यास किया था.
⦁ upsidc ने किसानों की 1156 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था.
⦁ ट्रांस गंगा सिटी पर कब्जा करने के लिए सीओ, 5 थानों की फोर्स, मजिस्ट्रेट और upsidc की टीम पहुंची थी.
⦁ किसानों ने टीम के पहुंचते ही विरोध शुरू कर दिया और हाथों में लाठी-डंडे लेकर प्रदर्शन करने लगे.
⦁ करीब 8 घण्टे चले प्रदर्शन में upsidc और प्रशासनिक अधिकारी किसानों के आगे बैकफुट पर आ गए.
⦁ प्रशासनिक टीम ने तीन दिन में मुख्यमंत्री से बात कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया.