उन्नाव: जिले में सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर गांव में खेत की रखवाली कर रहे युवक की देर रात अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार सुबह खेत के पास से गुजर रहे लोगों ने खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलने पर डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी, एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया. पुलिस मृतक के साथ सो रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
- मामला सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर गांव का है.
- यहां रामसहाय(35) पुत्र जुगुल फसल की रखवाली करने के लिए देर शाम खेत गया था.
- उसके साथ गांव के रहने वाले सुशील कुमार और सोनेलाल भी थे.
- देर रात अज्ञात युवकों ने रामसहाय की गोली मारकर हत्या कर दी.
- सुबह खेत के पास से गुजर रहे लोगों ने रामसहाय का खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो अचंभित रह गए.
- घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों समेत परिजन भी घटनास्थ पर पहुंच गए.
- सूचना मिलने पर सीओ सफीपुर गौरव त्रिपाठी, कोतवाल अशोक कुमार पांडेय डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
- एसपी एमपी वर्मा, एएसपी वीके पांडेय ने भी मौके पर पहुंच कर बारीकी से जांच पड़ताल की.
यह घटना सुबह 4:00 बजे की है. संबंधित घटना में 2 लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वीके पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक