ETV Bharat / state

उन्नाव में फसल की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या

उन्नाव में शनिवार की रात खेत पर गए किसान की हत्या कर दी गई. रविवार की सुबह परिवार के लोगों काे घटना की जानकारी हाे पाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उन्नाव में किसान की हत्या कर दी गई.
उन्नाव में किसान की हत्या कर दी गई.
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 2:20 PM IST

उन्नाव : जिले के अचलगंज थाना के बेथर गांव का एक किसान शनिवार की रात अपने खेत की रखवाली करने गया था. इस दौरान किसी ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. रविवार की सुबह किसान देर तक घर नहीं पहुंचा ताे परिजन उसे तलाशते हुए खेत में पहुंचे. इसके बाद उन्हें वारदात की जानकारी हो पाई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र शुक्ला शनिवार की रात 8 बजे अपने खेत पर रखवाली करने गए थे. रविवार की सुबह जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश करते हुए खेत में पहुंचे. इस दौरान धर्मेंद्र का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था. धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई थी. घटना के बाद परिवार के लोगों में काेहराम मच गया. सूचना पर पहुंची अचलगंज पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी.

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा भी मौके पर पहुंच गए. आवश्यक कार्रवाई के निर्देष दिए. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किसान के चाचा राकेश ने बताया कि धर्मेंद्र कल खेत पर रखवाली करने गए थे. खेत पर बने ट्यूबवेल के कमरे में वह सोते थे. रात में किसी ने उनकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : परीक्षा देने जा रहे छात्रों को डीसीएम ने रौंदा, 2 की मौके पर मौत

उन्नाव : जिले के अचलगंज थाना के बेथर गांव का एक किसान शनिवार की रात अपने खेत की रखवाली करने गया था. इस दौरान किसी ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. रविवार की सुबह किसान देर तक घर नहीं पहुंचा ताे परिजन उसे तलाशते हुए खेत में पहुंचे. इसके बाद उन्हें वारदात की जानकारी हो पाई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र शुक्ला शनिवार की रात 8 बजे अपने खेत पर रखवाली करने गए थे. रविवार की सुबह जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश करते हुए खेत में पहुंचे. इस दौरान धर्मेंद्र का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था. धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई थी. घटना के बाद परिवार के लोगों में काेहराम मच गया. सूचना पर पहुंची अचलगंज पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी.

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा भी मौके पर पहुंच गए. आवश्यक कार्रवाई के निर्देष दिए. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किसान के चाचा राकेश ने बताया कि धर्मेंद्र कल खेत पर रखवाली करने गए थे. खेत पर बने ट्यूबवेल के कमरे में वह सोते थे. रात में किसी ने उनकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : परीक्षा देने जा रहे छात्रों को डीसीएम ने रौंदा, 2 की मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.