अयोध्या: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में डिंपल यादव के रोड शो को लेकर बवाल मच गया. इसको लेकर पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर लिया है. दर्ज हुई रिपोर्ट के मुताबिक परमिशन से ज्यादा वाहन रोड शो में शामिल हुए थे.
मिल्कीपुर यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी को शक्ति प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन ने 84 वाहनों की अनुमति दी थी. लेकिन 300 से अधिक वाहन काफिले में शामिल हुए और पूरे रास्ते में जाम लग गया. इस कारण जाम में एक एम्बुलेंस भी फंसी हुई थी.
इसे भी पढ़ें - मिल्कीपुर उपचुनाव, मंदिर में पूजा कर महिला ब्रिगेड के साथ डिंपल यादव ने किया रोड शो, उमड़ा सपाइयों का सैलाब - MILKIPUR BY ELECTION
मिल्कीपुर विधानसभा के थाना इनायतनगर में सब इंस्पेक्टर अलोक सिंह की शिकायत में बताया गया है कि डिंपल यादव का रोड शो की शुरुआत कुमारगंज से हुई. डिंपल यादव ने रोड शो में थाना इनायतनगर सीमा में प्रवेश किया. उनके साथ करीब 150 मोटर साइकिल तथा करीब 150 चार पहिया व SUV वाहन थे. अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ से थाना क्षेत्र की सीमा पर इसका समापन हुआ.
जबकि इस रैली के लिए आवेदन पत्र में दो पहिया वाहन 50, चार पहिया छोटे वाहन 25 तथा SUV-10 कुल 85 वाहनों तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या -02 का आवेदन किया गया था. इसको लेकर अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले को दर्ज कराया गया है.
थाना इनायतनगर की सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार की मानें तो अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई कार्रवाई में पुलिस के पास वीडियो फोटो उपलब्ध है. जल्द ही सभी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - सीसामऊ उपचुनाव; डिंपल यादव के रोड शो में उमड़ी भीड़, सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी मुस्कुराईं - SISAMAU BY ELECTION