उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बांगरमऊ उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा और क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र ने एक टीम बनाकर नकली चारकोल बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस फैक्ट्री में नकली चारकोल बनाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है.
बांगरमऊ उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा और क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र ने एक टीम बनाकर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित भटियापुर के पास एक नकली चारकोल बनाने वाले एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. चारकोल की जांच करने के लिए टीमों को बुलाया गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मुखबिर की सूचना पर बांगरमऊ उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने संयुक्त टीम बनाकर फैक्ट्री पर रेड की. रेड के दौरान टीम ने 3 टैंकरों को भी बरामद किया है. फैक्ट्री में मौजूद लोगों से पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं कि आखिर यह खेल कब से और किस तरीके से चल रहा है.
इसे भी पढ़ें:- हाथ की कारीगरी हुई बेजार, 2 वक्त की रोटी के लिए मशक्कत कर रहे कुम्हार