ETV Bharat / state

नाबार्ड शरद मेलाः महिलाओं ने लगाई हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी - nabard sharad mela in unnao

उन्नाव में राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा दिनांक 3 से 5 जनवरी तक तीन दिवसीय ‘नाबार्ड शरद मेला’ का आयोजन. नाबार्ड मेले में पहुंचे उन्नाव के जिलाधिकारी ने नाबार्ड को आयोजन के लिए दी बधाई. मेले में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए मनमोहक चिकनकारी के वस्त्र, जरी-जरदोजी, अचार, मुरब्बा समेत अन्य उत्पादों की बिक्री की जा रही.

नाबार्ड शरद मेला
नाबार्ड शरद मेला
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 10:01 AM IST

उन्नावः आज से उन्नाव में राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा दिनांक 3 से 5 जनवरी तक तीन दिवसीय ‘नाबार्ड शरद मेला’ का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में जनपद के विभिन्न गांवों से आई महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों और कृषक उत्पादक संगठन से जुड़ी महिला कृषकों द्वारा अपने समूह व संगठन द्वारा तैयार किए जा रहे हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है.

यह भी पढ़ें- आगरा में कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे आज शिलान्यास


नाबार्ड मेले में पहुंचे उन्नाव के जिलाधिकारी ने नाबार्ड को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुये कहा कि इस मेले के माध्यम से जनपद की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों का जनपद में प्रचार-प्रसार होगा. ऐसे गुणवत्तापरक उत्पादों की उचित मूल्य पर बिक्री हो सकेगी तथा सभी सहभागी महिलाओं के प्रयासों का उत्साहवर्धन होगा. उन्होंने जनपदवासियों से बढ़-चढ़ कर इस आयोजन में शामिल होने की अपील की.

जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ऋचा बाजपेई ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ही ग्रामीण समृद्धि का संकल्प पूर्ण हो सकता है. ये आयोजन महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में नाबार्ड द्वारा उठाया गया कदम है और इसे सफल बनाने के लिए आम जनमानस का सहयोग और सहभागिता आवश्यक है.

मेले में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए मनमोहक चिकनकारी के वस्त्र, जरी-जरदोजी, अचार, मुरब्बा, गुड़, धूपबत्ती, आर्टीफिशियल ज्वेलरी, सॉफ्ट टॉय, शोभादार पौधे, ताजी ऑर्गैनिक सब्जियां, रसायन-मुक्त प्राकृतिक साबुन आदि उत्पादों की बिक्री की जा रही है. यह मेला 5 जनवरी 2022 तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नावः आज से उन्नाव में राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा दिनांक 3 से 5 जनवरी तक तीन दिवसीय ‘नाबार्ड शरद मेला’ का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में जनपद के विभिन्न गांवों से आई महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों और कृषक उत्पादक संगठन से जुड़ी महिला कृषकों द्वारा अपने समूह व संगठन द्वारा तैयार किए जा रहे हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है.

यह भी पढ़ें- आगरा में कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे आज शिलान्यास


नाबार्ड मेले में पहुंचे उन्नाव के जिलाधिकारी ने नाबार्ड को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुये कहा कि इस मेले के माध्यम से जनपद की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों का जनपद में प्रचार-प्रसार होगा. ऐसे गुणवत्तापरक उत्पादों की उचित मूल्य पर बिक्री हो सकेगी तथा सभी सहभागी महिलाओं के प्रयासों का उत्साहवर्धन होगा. उन्होंने जनपदवासियों से बढ़-चढ़ कर इस आयोजन में शामिल होने की अपील की.

जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ऋचा बाजपेई ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ही ग्रामीण समृद्धि का संकल्प पूर्ण हो सकता है. ये आयोजन महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में नाबार्ड द्वारा उठाया गया कदम है और इसे सफल बनाने के लिए आम जनमानस का सहयोग और सहभागिता आवश्यक है.

मेले में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए मनमोहक चिकनकारी के वस्त्र, जरी-जरदोजी, अचार, मुरब्बा, गुड़, धूपबत्ती, आर्टीफिशियल ज्वेलरी, सॉफ्ट टॉय, शोभादार पौधे, ताजी ऑर्गैनिक सब्जियां, रसायन-मुक्त प्राकृतिक साबुन आदि उत्पादों की बिक्री की जा रही है. यह मेला 5 जनवरी 2022 तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.