ETV Bharat / state

उन्नाव: अधिकारियों ने मणि मंजरी आत्महत्या मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की

यूपी के उन्नाव में अधिशासी अधिकारियों ने मणि मंजरी राय की आत्महत्या मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है.

unnao news
मणि मंजरी आत्महत्या मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:28 PM IST

बलिया: उन्नाव जिले के अधिशासी अधिकारियों ने बलिया के अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की आत्महत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर एसडीएम को सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा है. अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बुधवार को उन्नाव की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में तैनात अधिशासी अधिकारियों ने एकत्रित होकर अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया. अधिशासी अधिकारियों ने लिखा कि नगर पालिका परिषदों और पंचायतों में अधिशासी अधिकारियों पर नियम विरुद्ध कार्य और गलत भुगतान करने के लिए दबाव डाला जाता है. इसमें निकाय के अध्यक्षों, सदस्यों और संबंधित ठेकेदारों सहित लिपिकों की मुख्य भूमिका रहती है.

ऐसा न करने पर अधिशासी अधिकारी पर विभिन्न स्तर से राजनीतिक दबाव डाला जाता है. साथ ही उन पर मानसिक दबाव बनाया जाता है. इससे अधिकतर अधिशासी अधिकारी अपने कार्यों को उक्त राजनीतिक और मानसिक दबाव से संपादित करते हैं. इससे वह मानसिक अवसाद की स्थिति में आ जाते हैं. संभव है कि इस मानसिक दबाव रणनीति के तहत बलिया की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

उनका कहना है कि मणि मंजरी राय की मृत्यु से हमें बहुत दुख हुआ है. हम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. इसके साथ ही हमारी सरकार से मांग है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. जांच में जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

बलिया: उन्नाव जिले के अधिशासी अधिकारियों ने बलिया के अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की आत्महत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर एसडीएम को सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा है. अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बुधवार को उन्नाव की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में तैनात अधिशासी अधिकारियों ने एकत्रित होकर अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया. अधिशासी अधिकारियों ने लिखा कि नगर पालिका परिषदों और पंचायतों में अधिशासी अधिकारियों पर नियम विरुद्ध कार्य और गलत भुगतान करने के लिए दबाव डाला जाता है. इसमें निकाय के अध्यक्षों, सदस्यों और संबंधित ठेकेदारों सहित लिपिकों की मुख्य भूमिका रहती है.

ऐसा न करने पर अधिशासी अधिकारी पर विभिन्न स्तर से राजनीतिक दबाव डाला जाता है. साथ ही उन पर मानसिक दबाव बनाया जाता है. इससे अधिकतर अधिशासी अधिकारी अपने कार्यों को उक्त राजनीतिक और मानसिक दबाव से संपादित करते हैं. इससे वह मानसिक अवसाद की स्थिति में आ जाते हैं. संभव है कि इस मानसिक दबाव रणनीति के तहत बलिया की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

उनका कहना है कि मणि मंजरी राय की मृत्यु से हमें बहुत दुख हुआ है. हम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. इसके साथ ही हमारी सरकार से मांग है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. जांच में जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.