उन्नावः जिले में ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से लोग परेशान हैं, ऐसे में पूर्व सांसद और सपा नेता अन्नू टंडन लोगों के लिए मददगार बनी हैं. पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कोरोना वॉरियर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और जनता के लिए 17 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और 3 बाईपैप मशीनें (ऑक्सीजन बनाने की मशीन) जिला अस्पताल को उपलब्ध कराया है.
17 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर सौंपे
पूर्व सांसद के प्रतिनिधि ने जिला अस्पताल प्रशासन को 17 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और बाईपैप मशीनें सौंपी. पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि व्यक्तिगत मौजूद रहकर तो मदद करना असंभव है, इसलिए दूरी बनाकर काम करना है. उन्होंने कहा कि इस समय सबसे बड़ी किल्लत ऑक्सीजन की है. सिलेंडर न मिलने की वजह से हमने ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर का इंतजाम करने की कोशिश की है. इसके अलावा वेंटिलेटर की भी जरूरत है, जो मिलना असंभव है. इसलिए वेंटिलेटर की जगह पर बाईपैप मशीन उपलब्ध करवा रहे हैं. वहीं, जिला अस्पताल के सीएमएस बीबी भट्ट का कहना है कि जो ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, बाइपैप मशीन हमे मिली हैं, वो हमारे लिए उपयोगी साबित होंगी.
यह भी पढ़ें-अस्पतालों में लगेंगे लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और जनरेटर, बजट जारी