ETV Bharat / state

लूट के कई घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पीड़ित चालक ने कहा- लाखों की हुई चोरी - etv bharat up news

शुक्रवार देर रात लखनऊ से AC लादकर उरई जा रहे पिकअप को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया था. वहीं, पिकअप चालक का कहना है कि कई घंटे बीत चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं लोडर में डेढ़ दर्जन से अधिक एसी और कूलर लदे थे.

etv bharat
पुलिस के हाथ खाली
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 10:53 PM IST

उन्नाव. जनपद में शुक्रवार देर रात लखनऊ से AC लादकर उरई जा रही एक पिकअप पर लुटेरों ने धावा बोल दिया. इतना ही नहीं, लुटेरों ने तमंचे के बल पर पिकअप चालक को बंधक बनाया. फिर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे हाईवे किनारे फेंक दिया. चालक ने किसी तरह घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई थी. हालांकि पुलिस की कार्यशाली पर उस वक्त बड़ा सवाल खड़ा हो गया. जब घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी आरोपी को पकड़ नहीं पाई जबकि चालक के मुताबिक लोडर में डेढ़ दर्जन से अधिक एसी और कूलर लदे थे.

जानकारी के मुताबिक अजगैन कोतवाली क्षेत्र के चमरौली के पास शुक्रवार देर रात लगभग एक बजे लखनऊ से सीतापुर का रहने वाला चालक विशाल पिकअप लेकर उरई जा रहा था. तभी अजगैन थाना पार करते ही चमरौली के पास बाइक सवार लुटेरों ने ओवरटेक किया और गाड़ी किनारे लगवाकर चालक पर तमंचा तान दिया. साथ ही चालक के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे हाईवे किनारे फेंक दिया. इसके बाद पिकअप लदे 18 AC और तीन कूलर समेत पिकअप को लूटकर मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- शराब में पानी मिलाकर बेचने का आरोप, सेल्समैन और ठेकेदार गिरफ्तार

वहीं, जैसे-तैसे पीड़ित चालक ने पीआरवी को घटना के संबंध में अवगत कराया. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पीआरवी ने घटना की जानकारी इंस्पेक्टर अजगैन को दी. इसके बाद एक्शन में आई पुलिस टीम ने रोत में ही नाकेबंदी कर दी. जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. पिकअप नहीं मिला.

पिकअप चालक सुनील मेहता ने बताया कि देर रात वह पिकअप लेकर उरई के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान उसके साथ लूट की वारदात हुई. पीड़ित ने कहा कि मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई थी. कई घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव. जनपद में शुक्रवार देर रात लखनऊ से AC लादकर उरई जा रही एक पिकअप पर लुटेरों ने धावा बोल दिया. इतना ही नहीं, लुटेरों ने तमंचे के बल पर पिकअप चालक को बंधक बनाया. फिर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे हाईवे किनारे फेंक दिया. चालक ने किसी तरह घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई थी. हालांकि पुलिस की कार्यशाली पर उस वक्त बड़ा सवाल खड़ा हो गया. जब घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी आरोपी को पकड़ नहीं पाई जबकि चालक के मुताबिक लोडर में डेढ़ दर्जन से अधिक एसी और कूलर लदे थे.

जानकारी के मुताबिक अजगैन कोतवाली क्षेत्र के चमरौली के पास शुक्रवार देर रात लगभग एक बजे लखनऊ से सीतापुर का रहने वाला चालक विशाल पिकअप लेकर उरई जा रहा था. तभी अजगैन थाना पार करते ही चमरौली के पास बाइक सवार लुटेरों ने ओवरटेक किया और गाड़ी किनारे लगवाकर चालक पर तमंचा तान दिया. साथ ही चालक के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे हाईवे किनारे फेंक दिया. इसके बाद पिकअप लदे 18 AC और तीन कूलर समेत पिकअप को लूटकर मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- शराब में पानी मिलाकर बेचने का आरोप, सेल्समैन और ठेकेदार गिरफ्तार

वहीं, जैसे-तैसे पीड़ित चालक ने पीआरवी को घटना के संबंध में अवगत कराया. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पीआरवी ने घटना की जानकारी इंस्पेक्टर अजगैन को दी. इसके बाद एक्शन में आई पुलिस टीम ने रोत में ही नाकेबंदी कर दी. जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. पिकअप नहीं मिला.

पिकअप चालक सुनील मेहता ने बताया कि देर रात वह पिकअप लेकर उरई के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान उसके साथ लूट की वारदात हुई. पीड़ित ने कहा कि मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई थी. कई घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.