ETV Bharat / state

उन्नाव : आज तक नहीं खुला स्वास्थ्य केंद्र का ताला, विधानसभा अध्यक्ष ने किया लोकार्पण - उन्नाव समाचार

उन्नाव के माखी ग्राम सभा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण हुए डेढ़ महीने बीत चुके है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला अब तक नहीं खुला है. यहां पर ना तो कोई डॉक्टर आता है और ना ही कोई कर्मचारी. इस स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने किया था.

लोकार्पण हुए डेढ़ महीने बाद भी स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा है.
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 5:21 AM IST

उन्नाव : जिले के माखी ग्राम सभा में लगभग सवा पांच करोड़ की कीमत से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है. इसका लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के हाथों हुआ है, लेकिन लोकार्पण के लगभग डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला अब तक नहीं खुला है.

लोकार्पण हुए डेढ़ महीने बाद भी स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा है.

स्वास्थ्य केंद्र में न तो कोई डॉक्टर आता है और न ही कोई कर्मचारी. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जो लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा कराया गया क्या वह आधा अधूरा था? या जल्दबाजी में वाहवाही लूटने के चक्कर में आधी अधूरी तैयारियों के बीच ही उन्नाव जिला प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करा दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि इलाज की बात तो दूर अभी इसका उद्घाटन ही नहीं हुआ है, जबकि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन डेढ़ महीने पहले विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के द्वारा किया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में ना ही कोई डॉक्टर आता है ना ही कोई कर्मचारी.

अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी नहीं आते हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा ताला लगा रहता है. गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सही तरीके से कार्य करने लगे तो हम लोगों को उन्नाव कानपुर और लखनऊ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

रामगुलाम, ग्रामीण

उन्नाव : जिले के माखी ग्राम सभा में लगभग सवा पांच करोड़ की कीमत से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है. इसका लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के हाथों हुआ है, लेकिन लोकार्पण के लगभग डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला अब तक नहीं खुला है.

लोकार्पण हुए डेढ़ महीने बाद भी स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा है.

स्वास्थ्य केंद्र में न तो कोई डॉक्टर आता है और न ही कोई कर्मचारी. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जो लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा कराया गया क्या वह आधा अधूरा था? या जल्दबाजी में वाहवाही लूटने के चक्कर में आधी अधूरी तैयारियों के बीच ही उन्नाव जिला प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करा दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि इलाज की बात तो दूर अभी इसका उद्घाटन ही नहीं हुआ है, जबकि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन डेढ़ महीने पहले विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के द्वारा किया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में ना ही कोई डॉक्टर आता है ना ही कोई कर्मचारी.

अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी नहीं आते हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा ताला लगा रहता है. गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सही तरीके से कार्य करने लगे तो हम लोगों को उन्नाव कानपुर और लखनऊ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

रामगुलाम, ग्रामीण

Intro:उन्नाव मुख्यालय से दूर लगभग 20 किलोमीटर पर स्थित माखी ग्राम सभा में सरकार द्वारा लगभग सवा पांच करोड़ की कीमत से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उन्नाव जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष को बुलाकर उन्नाव के जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम आयोजित कर माखी ग्राम सभा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा करा दिया गया खूब तालियां बजाई गई माखी ग्राम सभा के लोगों में जश्न का माहौल फैल गया कि अब उन्हें किसी भी शुरुआती इलाज के लिए कानपुर उन्नाव के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे अब उनके गांव में ही इलाज मिल सकेगा वहीं इस कार्यक्रम में उन्नाव के भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी तथा उन्नाव के सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे ।लेकिन लगभग डेढ़ महीने बीतने के बाद भी आज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला तक नहीं खुला है ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जो लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा कराया गया क्या वह आधा अधूरा था? या जल्दबाजी में वाहवाही लूटने के चक्कर में आधी अधूरी तैयारियों के बीच ही उन्नाव जिला प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करा कर विधानसभा अध्यक्ष को खुश कर दिया यह एक बड़ा सवाल उठता है।


Body:आपको बता दूं जहां केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार जरूरतमंद को समय पर इलाज दिलाने के लिए कई योजनाएं चला रही है और कई अस्पताल भी खोल रही है लेकिन उन्नाव में अस्पताल के उद्घाटन होने के बाद भी अस्पताल में इलाज नहीं शुरू हो पाता है ऐसे में चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो यार आज की योगी सरकार दोनों सरकारों का सपना कैसे पूरा होगा क्या यह अधिकारी योगी सरकार के सपने को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में योगी और मोदी सरकार के सपने को उड़ना प्रशासन कितना हकीकत कर पाता है यह तो आगे आने वाला समय ही बताएगा।


Conclusion:वहीं जब ईटीवी भारत ने इसकी हकीकत जाननी चाही तो उन्नाव मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर पर स्थित माखी ग्राम सभा पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में लोगों से बातचीत की तो ग्रामीणों ने बताया कि इलाज की बात तो दूर अभी इसका उद्घाटन ही नहीं हुआ है जबकि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन डेढ़ महीने पहले विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के द्वारा किया गया था वहीं ग्रामीणों का कहना था कि यहां पर ना ही कोई डॉक्टर आता है ना ही कोई कर्मचारी उन्होंने कहा यदि गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सही तरीके से कार्य करने लगे तो हम लोगों को उन्नाव कानपुर और लखनऊ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बाइट:--अनूप कुमार ग्रामीण बाइट:-संतोष ग्रामीण बाइट:-रामगुलाम ग्रामीण। वहीं लगभग 523.75लाख की कीमत से बना यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखी ग्राम सभा के लोगों के लिए सिर्फ सफेद हाथी साबित हो रहा है। वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि कब उन्नाव जिला प्रशासन की नींद टूटती है और वहां के ग्रामीणों को इलाज मयस्सर हो पाता है यह तो देखने वाली बात होगी। पीटीसी:--पंकज कुमार उन्नाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.