उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने स्वच्छता एवं सफाई अभियान व साप्ताहिक बंदी के तहत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गांधी नगर तिराहे से लेकर अचलगंज तक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गरीब व असहायों को मास्क भी वितरण किए गए. उन्होंने कहा कि कोई भी शख्स बिना मास्क लगाए बाहर न निकले.
जिलाधिकारी ने गांधीनगर तिराहे पर सैनिटाइजेशन करने वाली गाड़ी को रुकवाकर जिले के गलियों के अंदर भी सैनिटाइजेशन का कार्य कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोई भी गली, कोई भी मोहल्ला बिना सैनिटाइजेशन के कार्य के नहीं रहना चाहिए. पूरे जनपद में सैनिटाइजेशन का कार्य सुचारू रूप से संपन्न किया जाना चाहिए.
निरीक्षण के दौरान अचलगंज में खुली पाई गई दुकानों के मालिकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को तत्काल निर्देशित किया गया. अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर जुर्माना लगाने की बात कही. जिलाधिकारी ने अपील की लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें.
अचलगंज में बिना मास्क लगाए घूम रहे व्यक्ति पर जिलाधिकारी ने 500 रुपये का जुर्माना लगवाया. जिलाधिकारी ने खुली पाई हुई दुकानों को बंद कराने के निर्देश दिए. इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा आवास विकास में बनाए जा रहे पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.