उन्नाव: जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से सचल खाद्य जांच प्रयोगशाला( फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स) मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग का यह कदम जनहित में है और इससे मिलावटखोरी रोकने में मदद मिलेगी. खाद्य विभाग की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस प्रयोगशाला रूपी वैन से खाद्य पदार्थों की मिलावट खोरी की जांच रिपोर्ट तत्काल मिल जाएगी, जिससे इसपर पर लगाम लगाई जा सकती है.
प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को दिया गया था सूक्ष्म जलपान
उन्नाव जिला अधिकारी कार्यालय में स्थित पन्नालाल हाल में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था. इस प्रेस वार्ता में सीएमओ, डिप्टी सीएमओ, एसीएमओ सहित कई अन्य विभाग केअधिकारी मौजूद थे. इस प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी भी मौजूद थे. प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सूक्ष्म जलपान मुहैया कराया गया था. पत्रकारों को दिए गए सूक्ष्म जलपान की गुणवत्ता की जांच हेतु उन्नाव जिला अधिकारी ने खाद्य एवं औषधि प्रशाधन विभाग की मोबाइल वैन बुलाकर उसकी जांच करवा डाली.
जलपान में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की रिपोर्ट ठीक आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली. जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इससे लोगों के मन में सरकारी खाने को लेकर एक विश्वास जगेगा जबकि.