उन्नाव: कोरोना वायरस से निजात पाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, विशेष तौर पर होम डिलीवरी, आदि को लेकर 11 समितियों के प्रमुखों के साथ बैठक की. बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसका उद्देश्य था कि लाॅकडाउन के दौरान आमजन को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, उन्हें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति समय से हो.
जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं. उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में ही रखा जाना चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी बाहर से आने वाला व्यक्ति सीधे अपने घर को न जाए. उन्हें पहले क्वारेंटाइन किया जाए, उसके पश्चात ही उन्हें घर भेजा जाए.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार से कोरोना वायरस सम्बन्धी क्वारेंटाइन आदि की विस्तृत जानकारी ली. नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल को निर्देशित करते हुए कहा कि लाॅकडाउन के दौरान हाॅटस्पाॅट जगहों पर दूध, सब्जी-फल एवं जरूरत की अन्य सामग्रिओं की उपलब्धता समय से सुनिश्चित की जाए. वार्ड वार होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाए. मंडियों में सोशल डिस्टेंस का पालन पूरी तत्परता के साथ दिखना चाहिए. नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि कार्य पूरी तत्परता और लगन के साथ किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव: ऑनलाइन क्लास के साथ छात्र बना रहे जरूरतमंदों के लिए मास्क
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि गोशालाओं में जानवरों के लिए समस्त उपयोगी वस्तुओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें. डीएम ने ईओ नगर पालिका को नाले की साफ-सफाई नियमित रूप से जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शेल्टर होम्स में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरीके से हो जानी चाहिए. उन्होंने सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लिखित रूप से लगाने के निर्देश दिए.