उन्नाव: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के मद्देनजर जनपद उन्नाव में बने कंट्रोल रूम का डीएम रवीन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों के जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए. इस मौके पर डीएम के साथ राकेश कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) भी मौजूद रहें.
डीएम ने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कंट्रोल रूम में ऑफलाइन या ऑनलाइन जो भी शिकायतें आ रही हैं, उनका समय रहते निस्तारण किया जाए. वहीं, डीएम को अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 631 ऑफलाइन और 662 ऑनलाइन शिकायतें आईं हैं. जिसमें कुल 1264 का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किया गया है. 29 शिकायतें अभी बाकी है.
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर जनपद कन्नौज के कन्ट्रोल रूम एवं जिला आपदा प्रबन्धन का दूरभाष नंबर 0515-2820707 है. इन नंबरों पर जरूरतमंद अपनी शिकायत दर्ज कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा प्रभारी कंट्रोल रूम राकेश कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मोबाइल का मो. नंबर 9454417161 है. अपर प्रभारी कंट्रोल रूम अरुण कुमार राय, डिप्टी कलेक्टर, का मोबाइल नंबर 9454417164 हैं. किसी भी परेशानी में जनता इन नंबरों पर संपर्क कर सकती है.
इसके अलावा कन्नौज के कन्ट्रोल रूम और जिला आपदा प्रबन्धन में तैनात कर्मियों के नाम और मोबाइल नंबंर भी शासन द्वारा जारी किए गए हैं-
- अपरान्ह 02:00 से रात्रि 10:00 बजे तक- रंजीत सिंह, निरीक्षक पुलिस विभाग- 9839392332
- हरनाम सिंह, डी.एल.ओ. चिकित्सा विभाग- 9411242052
- पारस श्रीवास्तव, ऑपरेटर विद्युत वितरण खंड- 8887985510
- रवि प्रकाश वर्मा, पूर्ति निरीक्षक, जिला पूर्ति कार्यालय- 7705076819
- राकेश कुमार श्रीवास्तव, कर निर्धारण लिपिक, नगर पालिका- 9450082044
- रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक- अनिल कुमार, निरीक्षक पुलिस विभाग- 9559955553
- सोमनाथ तिवारी, जिला समन्वयक, चिकित्सा विभाग- 9415594715
- संजीव कुमार, ऑपरेटर, विद्युत वितरण खंड- 9415608296
- गौरव राजपूत, पूर्ति निरीक्षक, जिला पूर्ति कार्यालय- 7400370820
- प्रातः 06:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक- शिवनाथ वर्मा, कर अधीक्षक, नगर पालिका- 75250 11940
- रणजीत सिंह, निरीक्षक, पुलिस विभाग- 9839392332
- अवध शुक्ला, जिला समन्वयक, चिकित्सा विभाग- 9451438003
- गुलाब सिंह कुशवाहा, ऑपरेटर, विद्युत वितरण खंड- 9415 991738
- बृजेंद्र त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक, जिला पूर्ति कार्यालय- 7651941573
- विवेक वर्मा, अवर अभियंता, जलकल, नगर पालिका परिषद- 9140790768
डीएम द्वारा उपरोक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि अगले आदेश तक निर्धारित समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर ड्यूटी पूरा करें. उन्होंने कहा कि इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.