उन्नाव: कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने एक बैठक की. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, विशेष तौर पर होम डिलीवरी, आदि के बारे में नियमित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में बनाई गयी विभिन्न 11 समितियों के साथ बैठक के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग की इकाइयों द्वारा जनमानस को सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने आदि व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने एवं हो रहे कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली.
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जिन लोगों का क्वारेंटाइन का समय पूरा हो गया हो, उनके घर जाने की व्यवस्था की जाये. अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्नाव में हॉटस्पॉट एरिया सहित नगर को सैनिटाइज कराएं. उन्होंने कार्यों में लापरवाही के कारण अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका पर रोष व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री एवं वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित दरें तथा दूध, सब्जी, राशन आदि की व्यवस्था की आपूर्ति घर-घर की जा रही है.
गांव में साफ-सफाई की करें जांच
उन्होंने कहा कि गांव-गांव में बने कम्युनिटी किचेन और गांव की गलियों आदि की साफ-सफाई अच्छी तरह से रखी जाए. उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, मनरेगा, डीपीआरओ को निर्देश दिए कि वह विकास सम्बन्धी अधिकारियों की टीम तैयार करें, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी भी शामिल होंगे. यह गांव में स्वयं जाकर नालियों की साफ-सफाई व छिड़काव अपनी देख-रेख में कराएं.
जागगरुकता के लिए डाउलोड कराएं आरोग्य सेतु ऐप
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई गरीब भूखा नहीं रहना चाहिए. जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद पर जोर दिया ताकि किसानों को कोई दिक्कत न आए. उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आरोग्य सेतु नामक आधुनिक ऐप को अधिक से अधिक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के जिला पंचायत/ क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित आम नागरिकों में डाउनलोड कराएं, ताकि कोरोना वायरस के बचाव के सम्बन्ध में लोगों में जागरूकता आए.
पशुओं का ध्यान रखने का निर्देश
उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि भूसा आदि की व्यवस्था करा लें, ताकि जानवरों को खाने में दिक्कत न आए. उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें. बैठक के उपरान्त उन्होंने जनपद की समस्त सीमाएं सील कर देने के आदेश का निरीक्षण किया. इसके लिए वह शुक्लागंज गंगा घाट से गंगा बैराज तक गए और निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि आवश्यक आने-जाने वालों को पूछ-ताछ कर ही जाने दें.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: मदरसे में पढ़ने वाले 6 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, इलाके को किया गया सील