उन्नाव: जिले में डीएम रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य शासकीय निकाय की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 01 अप्रैल से 31 मई तक हुई प्रोग्रेस के बारे में चर्चा की गई. साथ ही 2019 की वित्तीय समीक्षा भी की गई.
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि नाॅन ब्लाॅक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षक हर बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे. उनका प्रशासनिक ब्लाॅक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्साधिकारी के पास रहेगा. अगर नाॅन ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वाले अधीक्षक सामंजस्य बनाकर नहीं चलते हैं तो उसकी सूचना अवश्य दें. जो कार्य नहीं करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी प्रोग्रामों की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए.
बैठक में सिकन्दरपुर सरोसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए. साथ ही यह भी कहा कि बैठक में प्रत्येक प्रभारी स्वयं प्रतिभाग करेंगे. यदि आवश्यकता है तो मुख्य चिकित्साधिकारी से अनुमति लेने के बाद ही अपने प्रतिनिधि को बैठक में प्रतिभाग करने हेतु भेजेंगे. ब्लाॅक कम्युनिटी मैनेजर के कार्यों से असंतुष्ट प्रभारी चिकित्साधिकारी फतेहपुर-84 की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ब्लाॅक कम्युनिटी मैनेजर को हटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की समीक्षा करते हुये कहा कि किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारी कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं, उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएं.