उन्नाव: जिले के जिलाधिकारी पंकज कुमार ने सड़क पर निकलकर उसका हाल जाना. आपको बता दें कि अमृत पेयजल योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन से सड़कों के बर्बाद होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई. उन्होंने मौके पर जल निगम के अधिशाषी अभियंता को बुलाकर फटकार लगाई. साथ ही एफआईआर दर्ज करके जेल भेजने की हिदायत दी. शहर की सड़कों पर कूड़ा देख ईओ नगर पालिका को भी जमकर फटकार लगाई.
डीएम ने शहर का लिया जायजा
जिलाधिकारी ने शहर की सड़कों की हकीकत जानने के लिए सड़क पर उतरे तो टूटी सड़के देख उन्होंने नाराजगी जताई. अमृत पेयजल योजना के तहत सड़कें बर्बाद होने पर जल निगम के अधिशाषी अभियंता को मौके पर बुलाकर लापरवाही बरतने पर जमकर पटकार लगाई. शहर की सूरत बदहाल होने पर अधिशाषी अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की हिदायत दी.
शहर की सड़कों में जो कूड़ा डाला जा रहा है, जो नितांत आपत्तिजनक है. अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि बड़े-बड़े डस्टबिन मंगवाए जाएं. सभी डस्टबिन को जगह-जगह रखा जाए. जो भी कूड़ा इकट्ठा हो वह डस्टबिन में डाला जाए.
रवींद्र कुमार, जिलाधिकारी