उन्नाव : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश आने वाले दिनों में देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले राज्य के रूप में स्थापित होगा. इस सपने को पूरा करने के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जनता से जनसमर्थन मांगा. कहा कि विकास हमारा संकल्प है, सुरक्षा हमारी प्रतिबद्धता. वह गुरुवार को पुरवा के सगौली गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने 81.89 करोड़ की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. कार्यक्रम में आवास, रोजगार, ऋण सहित अन्य योजनाओं के 47 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी व प्रमाणपत्र भी दिया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले गरीबों को राशन, बिजली आदि सुविधाएं ठीक से नहीं मिलती थीं. कहा कि जब लोग गलत लोगों को चुनते हैं तो पूरा राशन सैफई वाले हजम कर जाते हैं.
सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुआ और बबुआ के समय में बिजली उनके शहर और गांव तक ही सीमित थी. बबुआ 12 बजे सोकर उठता था. पर आज हर घर में बिजली पहुंची है और समुचित मिल रही है. कहा कि प्रदेश के हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश में सौभाग्य योजना की शुरुआत उन्नाव जिले से हुई थी. आज हर घर में उजाला है.
कहा कि इन सरकारों में प्रदेश को माफिया के हाथों में धकेल दिया जाता था और ये लोग ऐश करते थे. कहा कि कोरोनाकाल में हमारे कोरोना वॉरियर और जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाकर लोगों की सेवा करते रहे और बुआ और बबुआ ट्विटर पर राजनीति कर रहे थे. साढ़े चार साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ. दंगाइयों को पता है कि अगर दंगा किया तो हर्जाना सात पीढ़ियां भी नहीं भर पाएंगी.
यह भी पढ़ें : साक्षी महाराज का बयान: धर्मांतरण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, तालिबानी भाषा बोलने वाले IAS पर होगी कार्रवाई
33 मिनट के अपने भाषण में CM ने विपक्ष पर हमला बोला तो वही सरकार के विकास को गिनाकर 2022 में बीजेपी के पक्ष में समर्थन की अपील भई की. कार्यक्रम में यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी स्वतंत्र देव सिंह, आयोजक पुरवा विधायक अनिल सिंह, सांसद साक्षी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, सदर विधायक पंकज गुप्ता समते विधायक व बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसके पूर्व उन्नाव के पुरवा विधानसभा क्षेत्र के हिलौली ब्लॉक के सगौली गांव में CM योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 2.30 बजे हेलीपैड पर उतरा. योगी आदित्यनाथ के स्वागत में मंच को भगवा रंग से सजाया गया था. CM ने मंच पर पहुंचते ही जनता का अभिवादन किया और भारत माता के जय उद्घोष कर संबोधन शुरू किया. सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर लिखी पुस्तक " दृष्टि व दर्शन " का लोकार्पण भी किया. योगी आदित्यनाथ ने क्रांतिकारियों और कवियों को नमन किया.
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास
पशु चिकित्सालय सोनिक, बृहद गो संरक्षण केंद्र, राजकीय हाई स्कूल बिछिया, राजकीय हाई स्कूल शिवगढ़, राजकीय हाई स्कूल मवई, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चौपाई, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गोगापुर, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कांथा, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सरवन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शाहाबाद समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. गो संरक्षण केंद्र भीखनपुर, जिला कारागार टाइप-2 6 आवास नवीन मॉडर्न पुलिस थाना दही के भवन, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल तकिया आदि कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया.