उन्नाव: सूबे की योगी सरकार भले ही प्रदेश में विकास की गंगा बहाने के दावे कर रही हो, लेकिन सरकार के यह दावे लोगों को हजम होते नहीं दिख रहे हैं. शायद यही वजह रही कि सरकार के किसी मंत्री के कार्यक्रम में भी भीड़ जुटाने में कार्यकर्ताओं के पसीने छूट रहे हैं.
जिले में शब्द गंगा शुद्धि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद के कार्यक्रम में कार्यकर्ता भीड़ जुटाने में कामयाब नहीं हो सके. पूरे कार्यक्रम में कुर्सियां खाली पड़ी दिखी, जिसे देखकर नाराज डिप्टी सीएम सिर्फ 15 मिनटों में ही कार्यक्रम कर के निकल गए.
कार्यक्रम में लगाई गई 500 कुर्सियों में लगभग आधी कुर्सियां खाली पड़ी रही. वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे डिप्टी सीएम का खाली कुर्सियां देखकर पारा चढ़ गया और सिर्फ 15 मिनट में ही सारा कार्यक्रम निपटाकर केशव प्रसाद मौर्य वापस लखनऊ की ओर रवाना हो गए. वहीं कार्यक्रम में भीड़ ना जुट पाने के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं में भी काफी निराशा हैं.
इसे भी पढ़ें - उन्नाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे शब्द गंगा शुद्धि कार्यक्रम की शुरुआत