उन्नाव: जिले में मंगलवार को युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों पेड़ से लटकता मिला. इस बात की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. परिजनों ने पर पुलिस हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि पुलिस उनके भाई को पूछताछ करने के लिए ले गई थी.
संदिग्ध परिस्थियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
- एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है.
- परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है, जिसमें पुलिस भी शामिल है.
- पुलिस युवक को लड़की भगा कर ले जाने के मामले में पूछताछ करने के लिए ले गई थी.
- पुलिस युवक पर लगातार लड़की को वापस लाने का दबाव बना रही थी.
- युवक लड़की की जानकारी न होने की बात कह रहा था.
- परिजनों ने बताया कि देर शाम युवक ने घर में फोन करके बताया था कि कुछ लोग उसे जबरन आम के बाग में ले जा रहे हैं.
- परिजनों का यह भी कहना है कि युवक ने बताया था कि वह लोग उसे फांसी पर लटकाने की बात कर रहे हैं.
- इस बात की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
- घटना के बाद शव को देखकर परिजनों ने खूब हंगामा किया.
- इस दौरान कई थानों की पुलिस और दो क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए.
- पुलिस ने जबरन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा की कार्यवाही बैठक: SC/ST आरक्षण को 10 साल बढ़ाने का रखा गया प्रस्ताव