ETV Bharat / state

जीते जी नहीं हो सके एक तो मौत को लगाया गले, बगीचे में मिली प्रेमी युगल की लाश - उन्नाव में प्रेमी प्रेमिका की मौत

उन्नाव जिले में प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
आसीवन थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 9, 2023, 3:52 PM IST

Updated : May 9, 2023, 5:33 PM IST

उन्नावः कहते हैं कि प्यार करने वालों को दुनिया से कोई मतलब नहीं होता है. वे एक-दूसरे के साथ जीने और एक-दूसरे के साथ ही मरने की कसमें खा बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि सोमवार को किशोरी अपने घर से लापता हो गई थी. वहीं, मंगलवार को उसका शव प्रेमी के शव के साथ मिला. गौरतलब है कि प्रेमी अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रसूलाबाद चौकी अंतर्गत जखैरा गांव का है. जखैरा गांव में नहर के पास मंगलवार को बगीचे में आम के पेड़ के पास प्रेमी-प्रेमिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शिनाख्त के बाद दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं, आसीवन थाना इंचार्ज अखिलेश तिवारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कायमपुर गांव के रहने वाले एक युवक कुछ दिनों पहले किसी गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी को भगा ले गया था. पिता ने बेटी को भगा ले जाने का मुकदमा युवक के खिलाफ दर्ज कराया था. पुलिस ने 16 मार्च 2023 को युवक को पकड़कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया था. 1 मई को युवक जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आया था. वहीं, किशोरी के पिता ने सोमवार को दोबारा तहरीर दी कि उनकी बेटी को दोबारा वही युवक भगा ले गया है. शाम से बेटी लापता है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोबारा बेटी को भगा ले जाने का युवक पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. मंगलवार को जखैरा गांव के बाहर स्थित बगीचे में दोनों के शव मिले. वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने जाकर जांच-पड़ताल की और बताया कि एक युवक व युवती के शव गांव के बाहर बाग में मिले हैं. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, ग्रामीणों की माने तो युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग थे. युवक दूसरी जाति और युवती दूसरी जाति की थी. इसी कारण परिजन दोनों के संबंधों का लगातार विरोध कर रहे थे. बताया जा रहा है कि प्रेम संबंध में रोड़ा बनने की वजह से सोमवार देर रात युवक और युवती घर से भागकर जखैरा गांव स्थित एक बगीचे में पहुंचे, जहां दोनों ने एक साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पढ़ेंः भतीजे ने चाकू घोंपकर चाचा को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

उन्नावः कहते हैं कि प्यार करने वालों को दुनिया से कोई मतलब नहीं होता है. वे एक-दूसरे के साथ जीने और एक-दूसरे के साथ ही मरने की कसमें खा बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि सोमवार को किशोरी अपने घर से लापता हो गई थी. वहीं, मंगलवार को उसका शव प्रेमी के शव के साथ मिला. गौरतलब है कि प्रेमी अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रसूलाबाद चौकी अंतर्गत जखैरा गांव का है. जखैरा गांव में नहर के पास मंगलवार को बगीचे में आम के पेड़ के पास प्रेमी-प्रेमिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शिनाख्त के बाद दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं, आसीवन थाना इंचार्ज अखिलेश तिवारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कायमपुर गांव के रहने वाले एक युवक कुछ दिनों पहले किसी गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी को भगा ले गया था. पिता ने बेटी को भगा ले जाने का मुकदमा युवक के खिलाफ दर्ज कराया था. पुलिस ने 16 मार्च 2023 को युवक को पकड़कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया था. 1 मई को युवक जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आया था. वहीं, किशोरी के पिता ने सोमवार को दोबारा तहरीर दी कि उनकी बेटी को दोबारा वही युवक भगा ले गया है. शाम से बेटी लापता है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोबारा बेटी को भगा ले जाने का युवक पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. मंगलवार को जखैरा गांव के बाहर स्थित बगीचे में दोनों के शव मिले. वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने जाकर जांच-पड़ताल की और बताया कि एक युवक व युवती के शव गांव के बाहर बाग में मिले हैं. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, ग्रामीणों की माने तो युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग थे. युवक दूसरी जाति और युवती दूसरी जाति की थी. इसी कारण परिजन दोनों के संबंधों का लगातार विरोध कर रहे थे. बताया जा रहा है कि प्रेम संबंध में रोड़ा बनने की वजह से सोमवार देर रात युवक और युवती घर से भागकर जखैरा गांव स्थित एक बगीचे में पहुंचे, जहां दोनों ने एक साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पढ़ेंः भतीजे ने चाकू घोंपकर चाचा को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : May 9, 2023, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.