उन्नाव : जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम को दबंग प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका के घर पर धावा बोल दिया. इतना ही नहीं दबंग प्रेमी घर का दरबाजा तोड़कर प्रेमिका का अपहरण करके ले गया. सरेआम घर में घुसकर लड़की के अपहरण होने की जानकारी होते हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रैक कर ली.
पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस ने कुछ ही देर बाद मकूर गांव के पास आरोपियों को पकड़ लिया. पीड़िता के परिजनों ने बताया, कि मेहंदी खेड़ा गांव निवासी रोहित ने गुरुवार शाम लगभग 4.00 बजे 4 अज्ञात लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया.
रोहित व उसके 4 साथी ब्रेजा कार से असलहे के साथ आए थे. सभी आरोपी उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए. जिसके बाद असलहे की नोंक पर लड़की को जबरन उठाकर ले गए. जब घर में मौजूद लोगों ने विरोध किया, तो दबंगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर तमंचा लहराते हुए भाग निकले.
बता दें, कि लड़की का अपहरण करके लेकर जा रहे आरोपियों की गाड़ी अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव मकूर के पास खराब हो गई. जिसके बाद कुछ ही देर में अपह्रत लड़की को खोजते हुए उसके परिजन पहुंच गए और आरोपियों को पकड़ लिया. इस बीच दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की खबर किसी व्यक्ति ने पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया.
इसे पढ़ें- घंटों इंतजार के बाद भी नहीं आयी वेंटीलेटर वाली एम्बुलेंस, दो मरीजों की मौत