उन्नाव : बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर शाम जमीनी विवाद को लेकर एक दबंग ने गांव के ही युवक को गोली मार दी. घबराए परिजनों ने घायल को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव का है. जहां जमीनी विवाद के चलते एक दबंग ने गांव के ही एक युवक को गोली मार दी, गोली युवक के दाहिने पैर में लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक वर्मा का कहा कि अस्पताल में एक अशोक नाम का युवक आया था, जिसके दाहिने पैर की जांघ में गोली लगी थी. घायल की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.