उन्नाव: शिवरात्रि के पावन पर्व पर उन्नाव के गोकुल बाबा मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. इस मंदिर में भोलेनाथ के स्वयंभू शिवलिंग है. जिसकी वजह से इसकी मान्यता और दूर-दूर से भक्त यहां दर्शन करने के लिए आते हैं. मान्यता है कि, बाबा के दरबार में जो भी मांगो वो पूरा होता है और यही वजह है लोग दशकों से बाबा के दरबार मे माथा टेकने आते है और भगवान भोलेनाथ भी भक्तों को मायूस नहीं भेजते है.
गोकुल बाबा मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग
500 साल पुराने इस प्राचीन मंदिर में भोलेनाथ का स्वयंभू शिवलिंग है. कहते है इस शिवलिंग की स्थापना नहीं हुई थी. बल्कि ये स्वयं धरती से निकला है शायद यही वजह है कि, भगवान शिव का ये मंदिर लोगों में आस्था का केंद्र है.
भक्तों ने दूध, शहद चढ़ाकर भोले नाथ के लगाए जयघोष
महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं ने यहां दूध, शहद, बेल पत्र, धतूरे और चंदन चढ़ाकर भोलेनाथ की पूजा की. यहां आने वाले भक्तों का कहना है कि, यहां जो भी मुराद मांगते है भगवान शिव उसे अवश्य पूरी करते हैं.