ETV Bharat / state

उन्नाव में गंगा की रेती पर हाथ-पैर बंधा शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - उन्नाम में मिला शव

उन्नाव में कई दिनों से लापता एक 30 वर्षीय युवक का हाथ-पैर बंधा शव गंगा की रेती में पाया गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Dead body found with hands and legs tied in sand of Ganga
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 1:52 PM IST

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में एक युवक का शव गंगा कटरी क्षेत्र में मिलने पर हड़कंप मच गया. युवक का हाथ पैर बंधा हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह 16 दिसंबर से लापता था.


बता दें कि उन्नाव बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बीती रात गंगा कटरी में एक शव पाया गया. युवक की पहचान कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम तिस्ती निवासी आशुतोष रैना के रुप में हुई. युवक की दिनों से लापता बताया जा रहा है. वहीं, मृतक के भाई अखिलेश रैना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसके भाई का थाना बिल्हौर कानपुर नगर निवासी प्रियांशी निवासी खजुरा कंजर डेरा के साथ बाइक से एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद से वह 16 दिसंबर को लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं सुराग नहीं मिला. परिजन उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे. उन्होंने हत्या कर शव को यहां फेंकने का आरोप लगाया है.

इस पूरे मामले में बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात गंगा के कटरी में एक शव पाया गया था. मृतक के हाथ और पैर बंधे हुए थे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कारर्वाई की जाएगी.

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में एक युवक का शव गंगा कटरी क्षेत्र में मिलने पर हड़कंप मच गया. युवक का हाथ पैर बंधा हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह 16 दिसंबर से लापता था.


बता दें कि उन्नाव बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बीती रात गंगा कटरी में एक शव पाया गया. युवक की पहचान कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम तिस्ती निवासी आशुतोष रैना के रुप में हुई. युवक की दिनों से लापता बताया जा रहा है. वहीं, मृतक के भाई अखिलेश रैना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसके भाई का थाना बिल्हौर कानपुर नगर निवासी प्रियांशी निवासी खजुरा कंजर डेरा के साथ बाइक से एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद से वह 16 दिसंबर को लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं सुराग नहीं मिला. परिजन उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे. उन्होंने हत्या कर शव को यहां फेंकने का आरोप लगाया है.

इस पूरे मामले में बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात गंगा के कटरी में एक शव पाया गया था. मृतक के हाथ और पैर बंधे हुए थे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कारर्वाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- चाचा और भाई से सीखा ट्रैक्टर चलाना, अब सोनू बनी अलीगढ़ रोडवेज की पहली महिला ड्राइवर, अलीगढ़ से नोएडा रूट पर चलाती हैं बस

यह भी पढ़ें- मास्साब का कारनामा : स्कूटी पर मिड डे मील का राशन लाद घर ले जा रहे थे प्रधानाचार्य, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ; Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.