ETV Bharat / state

पूर्व कर्मचारी ने ही की थी सरिया व्यापरी से लूटपाट, दो गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 10:42 PM IST

उन्नाव में 14 सिंतबर को सरिया व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट के मामले में दो पूर्व कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

उन्नाव: जनपद में बेपटरी हो रही कानून व्यवस्था को लाइन पर लाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस ने एक सप्ताह पहले सरिया व्यापारी से हुई लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने मुताबिक पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते 14 सितंबर की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के एबी नगर के रहने वाले सुशील जायसवाल गदन खेड़ा बाईपास स्थित दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक सवार लुटेरों ने नगदी और जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए थे. वारदात के खुलासे के लिए स्वाट टीम समेत 6 टीमों का गठन किया गया था. करीब एक हफ्ते की छापेमारी और जांच पड़ताल के बाद मुखबिर की सूचना पर काशीराम कॉलोनी तिराहे पर बाइक से जा रहे प्रदीप सिंह उर्फ मनजीत सिंह उसके साथी अभिषेक प्रताप सिंह को हिरासत में लिया गया है.

पूछताछ में अभिषेक प्रताप ने बताया कि पहले वह उनकी दुकान में काम करता था, लेकिन कुछ दिन बाद उन्होंने निकाल दिया. जिससे वह बेरोजगार हो गया था. इसके बाद उसने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था. वह एक दिन पहले भी लूट करने गए थे. लेकिन, सुशील जायसवाल दुकान बंद कर घर चले गए थे. पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद अभियुक्तों के पास से 84900 रुपए नगद, डायरी, नोटबुक, पिट्ठू बैग और एक बाइक बरामद की है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों को लूट के मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें: CM YOGI पर फर्जी FIR कराने वाले के बेटे पर लूट का आरोप, फरार होने पर पुलिस ने घर पर चस्पा किया कुर्की का नोटिस

यह भी पढ़ें: उन्नाव में लिफ्ट देकर भाई-बहन से लूट मामले में तीन आरोपी कार और अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

उन्नाव: जनपद में बेपटरी हो रही कानून व्यवस्था को लाइन पर लाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस ने एक सप्ताह पहले सरिया व्यापारी से हुई लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने मुताबिक पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते 14 सितंबर की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के एबी नगर के रहने वाले सुशील जायसवाल गदन खेड़ा बाईपास स्थित दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक सवार लुटेरों ने नगदी और जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए थे. वारदात के खुलासे के लिए स्वाट टीम समेत 6 टीमों का गठन किया गया था. करीब एक हफ्ते की छापेमारी और जांच पड़ताल के बाद मुखबिर की सूचना पर काशीराम कॉलोनी तिराहे पर बाइक से जा रहे प्रदीप सिंह उर्फ मनजीत सिंह उसके साथी अभिषेक प्रताप सिंह को हिरासत में लिया गया है.

पूछताछ में अभिषेक प्रताप ने बताया कि पहले वह उनकी दुकान में काम करता था, लेकिन कुछ दिन बाद उन्होंने निकाल दिया. जिससे वह बेरोजगार हो गया था. इसके बाद उसने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था. वह एक दिन पहले भी लूट करने गए थे. लेकिन, सुशील जायसवाल दुकान बंद कर घर चले गए थे. पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद अभियुक्तों के पास से 84900 रुपए नगद, डायरी, नोटबुक, पिट्ठू बैग और एक बाइक बरामद की है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों को लूट के मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें: CM YOGI पर फर्जी FIR कराने वाले के बेटे पर लूट का आरोप, फरार होने पर पुलिस ने घर पर चस्पा किया कुर्की का नोटिस

यह भी पढ़ें: उन्नाव में लिफ्ट देकर भाई-बहन से लूट मामले में तीन आरोपी कार और अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.