ETV Bharat / state

Watch Video: खाकी में गुंडई, सब्जी के 5 रुपये मांगने पर होमगार्ड और पीआरडी जवान ने बच्चे को पीटा और दी गालियां - पीआरडी जवानों की गुंडई

उन्नाव में पीआरडी जवानों की गुंडई का वीडियो वायरल (Hooliganism of PRD soldiers) हो रहा है. इस वीडियो में सब्जी विक्रेता बच्चा जवानों से पैसे मांग रहा है. पैसे मांगने पर जवानों ने बच्चे से अभद्रता की.

Etv Bharat
पीआरडी जवानों की गुंडई
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 7:12 PM IST

वायरल वीडियो.

उन्नाव: एक कहावत है मत सताओ गरीब को हाय लगेगी. यह सबक बचपन में हर किसी को सिखाया जाता है. लेकिन, शायद खाकी पहनने के बाद कुछ लोग इसे अपने रौब के आगे रौंद देते हैं. ऐसा ही कुछ मामला जिले में सामने आया है. यहां एक सब्जी बेच रहे गरीब बच्चे को धमकाते और पीटते हुए खाकीधारियों का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें खाकीधारी बच्चे को गालियां भी देते नजर आ रहे है. वीडियो वायरल होने के होमगार्ड-पीआरडी जवानों को निलंबित कर दिया गया है.

5 रुपये मांगने पर पीआरडी जवानों की गुंडई: सफीपुर कस्बा में एक बैंक के पास रहने वाला 16 बच्चा सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. सफीपुर कोतवाली में तैनात होमगार्ड सूर्यपाल, पीआरडी जवान उमाकांत ड्यूटी करने के बाद बच्चे की दुकान पर पहुंचे और हरी सब्जी खरीदी. 105 रुपये की सब्जी लेने के बाद दोनों जवानों ने 100 रुपये ही दिए. 5 रुपये कम मिलने पर नाबालिग ने दोनों जवानों से पैसों की मांग की तो जवान आग बबूला हो गए और उसका गला पकड़ कर धक्का देते हुए मारपीट की. इस बात का अन्य दुकानदारों ने भी विरोध किया तो दोनों ने उनसे भी भिड़ने की कोशिश की. इस जवानों ने कहा कि पैसा नहीं, देंगे जो करना है कर ले.

इसे भी पढ़े-नौकरी दिलाने के नाम पर पीआरडी जवान ने युवाओं से की ठगी, मुकदमा दर्ज

होमगार्ड, पीआरडी जवानों के द्वारा की गई इस करतूत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस महकमे ने मामले का संज्ञान लिया और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सफीपुर ऋषि कांत शुक्ला को मामले की जांच सौंपी. जांच करने के बाद सीओ ने रिपोर्ट होमगार्ड के कमांडेंट को भेजी. इसके बाद होमगार्ड के कमांडेंट और पीआरडी के उच्चाधिकारियों ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सहायक जिला कमांडेंट बिजेंद्र यादव ने बताया कि वीडियो जैसे ही मिला कार्रवाई करते हुए होमगार्ड 1257 सूर्यपाल तत्काल प्रभाव से ड्यूटी और परेड से निलंबित कर दिया गया है. इसकी विभागीय जांच शुरू की गई है.

यह भी पढ़े-पैसे का लेन-देन करते हुए पीआरडी जवानों का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो.

उन्नाव: एक कहावत है मत सताओ गरीब को हाय लगेगी. यह सबक बचपन में हर किसी को सिखाया जाता है. लेकिन, शायद खाकी पहनने के बाद कुछ लोग इसे अपने रौब के आगे रौंद देते हैं. ऐसा ही कुछ मामला जिले में सामने आया है. यहां एक सब्जी बेच रहे गरीब बच्चे को धमकाते और पीटते हुए खाकीधारियों का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें खाकीधारी बच्चे को गालियां भी देते नजर आ रहे है. वीडियो वायरल होने के होमगार्ड-पीआरडी जवानों को निलंबित कर दिया गया है.

5 रुपये मांगने पर पीआरडी जवानों की गुंडई: सफीपुर कस्बा में एक बैंक के पास रहने वाला 16 बच्चा सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. सफीपुर कोतवाली में तैनात होमगार्ड सूर्यपाल, पीआरडी जवान उमाकांत ड्यूटी करने के बाद बच्चे की दुकान पर पहुंचे और हरी सब्जी खरीदी. 105 रुपये की सब्जी लेने के बाद दोनों जवानों ने 100 रुपये ही दिए. 5 रुपये कम मिलने पर नाबालिग ने दोनों जवानों से पैसों की मांग की तो जवान आग बबूला हो गए और उसका गला पकड़ कर धक्का देते हुए मारपीट की. इस बात का अन्य दुकानदारों ने भी विरोध किया तो दोनों ने उनसे भी भिड़ने की कोशिश की. इस जवानों ने कहा कि पैसा नहीं, देंगे जो करना है कर ले.

इसे भी पढ़े-नौकरी दिलाने के नाम पर पीआरडी जवान ने युवाओं से की ठगी, मुकदमा दर्ज

होमगार्ड, पीआरडी जवानों के द्वारा की गई इस करतूत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस महकमे ने मामले का संज्ञान लिया और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सफीपुर ऋषि कांत शुक्ला को मामले की जांच सौंपी. जांच करने के बाद सीओ ने रिपोर्ट होमगार्ड के कमांडेंट को भेजी. इसके बाद होमगार्ड के कमांडेंट और पीआरडी के उच्चाधिकारियों ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सहायक जिला कमांडेंट बिजेंद्र यादव ने बताया कि वीडियो जैसे ही मिला कार्रवाई करते हुए होमगार्ड 1257 सूर्यपाल तत्काल प्रभाव से ड्यूटी और परेड से निलंबित कर दिया गया है. इसकी विभागीय जांच शुरू की गई है.

यह भी पढ़े-पैसे का लेन-देन करते हुए पीआरडी जवानों का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.