ETV Bharat / state

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बढ़ रहा मौत का आंकड़ा - covid antigen detection

उन्नाव में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सरकार के लाख प्रयास के बावजूद आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को जिले में कुल 279 नए कोविड मरीज मिले हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

उन्नाव में कोरोना का कहर जारी
उन्नाव में कोरोना का कहर जारी
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 9:24 AM IST

उन्नाव : जिले में कोरोना की दूसरी वेव में स्थितियां बहुत ही भयानक होती जा रहीं हैं. आए दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. उन्नाव में शनिवार को 279 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 3 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो गई.

उन्नाव में कोरोना को लेकर जारी आंकड़े

  • शनिवार को किए गए कुल सैंपल टेस्ट- 2,537
  • जिसमें एंटीजन जांच - 1,551
  • आरटीपीसीआर जांच - 981
  • जिला अस्पताल ट्रूनेट जांच -5
  • अब तक कुल सैंपल टेस्ट हुए - 49,4208
  • मिले कुल पॉजिटिव- 279 (एंटीजन जांच में 87, आरटीपीसीआर से 190, ट्रूनेट से 2)

279 कोविड पॉजिटिव मरीजों में उन्नाव जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के मरीज सम्मिलित हैं, जो इस प्रकार हैं

  • 1- सिकन्दरपुर कर्ण- 1
  • 2-नवाबगंज- 3
  • 3 -पुरवा- 6
  • 4- सफीपुर- 37
  • 5-मियागंज- 7
  • 6- बांगरमऊ- 5
  • 7-असोहा- 10
  • 8-सी सिरौसी- 4
  • 9-बीघापुर- 2
  • 10-हसनगंज- 1
  • 11-औरास- 2
  • 12-फतेहपुर-84 - 1
  • 13-गंजमुरादाबाद- 6
  • 14- सुमेरपुर- 13
  • 15- शहर उन्नाव- 76
  • 16-शुक्लागंज- 101
  • 17-अन्य जनपद के रहने वाले- 4

कोरोना काल में अबतक 7,773 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं कोविड के अभी तक 4,709 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. कोरोना काल में अबतक कुल 137 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. विभिन्न अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 137 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. जिनमें से सरस्वती मेडिकल कॉलेज से 44, होम आइसोलेशन से 62, एल 1 सी सी सी से 31 हैं. जबकि अबतक कुल स्वस्थ हुए व्यक्ति 5,361हैं. वहीं उन्नाव में 2,275 कोरोना के मरीज अभी सक्रिय अवस्था में हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: डीएम रोशन जैकब ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए बनाई स्पेशल टीम

उन्नाव : जिले में कोरोना की दूसरी वेव में स्थितियां बहुत ही भयानक होती जा रहीं हैं. आए दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. उन्नाव में शनिवार को 279 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 3 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो गई.

उन्नाव में कोरोना को लेकर जारी आंकड़े

  • शनिवार को किए गए कुल सैंपल टेस्ट- 2,537
  • जिसमें एंटीजन जांच - 1,551
  • आरटीपीसीआर जांच - 981
  • जिला अस्पताल ट्रूनेट जांच -5
  • अब तक कुल सैंपल टेस्ट हुए - 49,4208
  • मिले कुल पॉजिटिव- 279 (एंटीजन जांच में 87, आरटीपीसीआर से 190, ट्रूनेट से 2)

279 कोविड पॉजिटिव मरीजों में उन्नाव जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के मरीज सम्मिलित हैं, जो इस प्रकार हैं

  • 1- सिकन्दरपुर कर्ण- 1
  • 2-नवाबगंज- 3
  • 3 -पुरवा- 6
  • 4- सफीपुर- 37
  • 5-मियागंज- 7
  • 6- बांगरमऊ- 5
  • 7-असोहा- 10
  • 8-सी सिरौसी- 4
  • 9-बीघापुर- 2
  • 10-हसनगंज- 1
  • 11-औरास- 2
  • 12-फतेहपुर-84 - 1
  • 13-गंजमुरादाबाद- 6
  • 14- सुमेरपुर- 13
  • 15- शहर उन्नाव- 76
  • 16-शुक्लागंज- 101
  • 17-अन्य जनपद के रहने वाले- 4

कोरोना काल में अबतक 7,773 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं कोविड के अभी तक 4,709 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. कोरोना काल में अबतक कुल 137 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. विभिन्न अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 137 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. जिनमें से सरस्वती मेडिकल कॉलेज से 44, होम आइसोलेशन से 62, एल 1 सी सी सी से 31 हैं. जबकि अबतक कुल स्वस्थ हुए व्यक्ति 5,361हैं. वहीं उन्नाव में 2,275 कोरोना के मरीज अभी सक्रिय अवस्था में हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: डीएम रोशन जैकब ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए बनाई स्पेशल टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.