उन्नाव : जिले के औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक कंटेनर हादसे का शिकार हो गया. कंटेनर हरियाणा से किराने का सामान लादकर गुवाहाटी जा रहा था. दुर्घटना में घायल चालक और परिचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हरियाणा से किराने का सामान लादकर गुवाहाटी जा रहा कंटेनर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा. जिसके बाद कंटेनर धू-धू कर जलने लगा. बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि चालक और परिचालक ने कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचा ली. हादसे में घायल चालक और परिचालक को यूपीडा ने अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.