उन्नावः किसानों की बदहाली और भूंखे मर रहे आवारा गोवंशीय पशुओं को लेकर सोमवार को कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरीं. राम लीला मैदान में हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों के सामने कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार से लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अन्नू टंडन ने कहा गोशालाओं में पशु भूंख से तड़पकर दम तोड़ रहे हैं और योगी सरकार के अधिकारी पशुओं का चारा तक लील ले रहे हैं.
गोशालाओं में भूख से मर रहे पशु
उन्नाव के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन के आवाहन पर हजारों की तादाद में किसान पहुंचे. देश में किसानों की बदहाली और आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल को बर्बाद करने को लेकर कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. अन्नू ने कहा कि योगी सरकार द्वारा बनवाई गई गोशालाओं में पशुओं की भूख से मौत हो रही है.
प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
अन्नू टंडन ने पशुओं के चारे में घोटाला करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा सिर्फ कागजों पर ही पशु चारा खा रहे हैं, जबकि हकीकत में वो भूखे मर रहे हैं. इन समस्याओं को लेकर कांग्रेसी सांसद ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और सभी समस्यायों को दूर करने की मांग की.
यह भी पढ़ेंः-उन्नाव: साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन, युवाओं ने दौड़ाई साइकिल