उन्नाव: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है. इससे चिंतित जिला प्रशासन ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों और दुकानदारों तथा व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया है कि अब जनपद में हर हफ्ते 3 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, जिसमें शुक्रवार शनिवार तथा रविवार शामिल हैं.
जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आए दिन बढ़ती कोरोना वायरस की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों तथा अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस सीमा में शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. जबकि सप्ताह के अन्य दिनों में दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही खोली जा सकेंगी.
वहीं बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त व्यापारियों को निर्देशित किया कि जिस दिन दुकानें खुलेंगी. उनमें समस्त व्यापारी अपने दुकान के बाहर बैरिकेडिंग करेंगे, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि सब्जी मंडी स्थाई नहीं लगाई जाएगी. जिलाधिकारी ने आदेश पारित करते हुए बताया कि शासन के अनुसार, शनिवार व रविवार ही लॉकडाउन रहेगा, जबकि उन्नाव प्रशासन सर्वसम्मति से यह लागू कर रहा है कि उन्नाव में शुक्रवार को भी दुकानें बंद रहेंगी. यदि कोई भी व्यक्ति इन नियमों को नहीं मानेगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी.