उन्नाव: सूबे के मुखिया योगी भले ही प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने का दावा कर रहे हों, लेकिन मुख्यमंत्री के उन दावों की पोल उन्नाव में खुलती नजर आ रही है. मामला उन्नाव पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने की सड़क का है. जहां की बदहाल सड़क में पुलिस हिचकोले खा रही है. ये कोई आम सड़क नहीं बल्कि देश के महान क्रांतिकारी और उर्दू के मशहूर शायर मौलाना हसरत मोहानी के नाम से है. ये सड़क पिछले 4 महीनों से बदहाली के आंसू रो रही है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने देश के महान क्रांतिकारी मौलाना हसरत मोहानी के नाम से बनी सड़क आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. मोहानी ने इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाकर क्रांतिकारियों ने जिस ब्रिटिश हुकूमत की चूल्हे हिलाकर देश को आजादी दिलाई थी. इंकलाब का वो नारा मौलाना हसरत मोहानी ने दिया था, लेकिन इन सबके बावजूद पिछले 4 महीनों से ये सड़क गड्ढो में तब्दील हो चुकी है.
इसे भी पढे़ं- उन्नाव: रोक के बावजूद नगर पालिका खुलेआम जला रहा कूड़ा
यहां के लोगों की मानें तो अमृत योजना के तहत 4 महीने पहले पाइप लाइन के लिए खुदाई हुई थी. तबसे ये सड़क इसी तरह गड्ढो में तब्दील है और पुलिस के आलाधिकारियों से लेकर आम राहगीर गड्ढो में हिचकोले लेने को मजबूर है. यही नहीं आए दिन इन गड्ढों की वजह से लोग चोटिल भी हो रहे हैं, लेकिन गड्ढा मुक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री के नौकरशाहों को इससे कोई सरोकार नहीं है और महान क्रांतिकारी के नाम से बनी ये सड़क बदहाली पर रोने को मजबूर है.