उन्नावः जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव में बच्चों को खेलने के दौरान एक खेत में तलवारों से भरा घड़ा मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी तलवारों को कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अतहा गांव में बच्चे खेल रहे थे, तभी उन्हें खेत में कुछ गड़ा हुआ दिखा. बच्चों ने बताया जब उन्होंने ऊपर से मिट्टी हटाई तो मिट्टी के नीचे तलवारों से भरा हुआ घड़ा था. जिसमें बहुत सारी पुरानी तलवारे व अन्य सामान रखा हुआ था. देखते ही देखते यह सूचना आस-पास के गांव में फैल गई जिससे तलवारे देखने के लिए गांव की भीड़ जमा होने लगी.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों से पूछताछ कर तलवारों को कब्जे में ले लिया. सफीपुर कोतवाली इंचार्ज ने बताया की बुधवार को बच्चे खेत में खेल रहे थे. तभी उनको एक घड़े में 5 तलवारे व कुछ अन्य सामान मिला है. जिसे कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई. तलवारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कहासुनी के बाद दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ