उन्नावः बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में दो नहीं बल्कि तीन लोगों की मौत हुई है. महिला के पेट में पल रहे 7 माह के मासूम की भी मौत हो गई, जबकि उसका 5 साल का मासूम अभी तक इन सब बातों से अंजान है. मासूम के मां-बाप के मरने पर रविवार को उसे प्रशासन की तरफ से 2-2 लाख रुपये का दो चेक दिया गया.
हरियाणा में चलाता था आटो
बता दें कि शनिवार को बिहार प्रान्त के जिला दरभंगा के गांव मकनपुर निवासी 35 वर्षीय अशोक चौधरी और उनकी पत्नी छोटी (30) की उन्नाव में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. अशोक चौधरी अपनी गर्भवती पत्नी और पुत्र कृष्णा (5) के साथ दिल्ली से अपने गांव आटो से जा रहा थे. अशोक हरियाणा में रहकर ऑटो चलाते थे.
ऑटो में पेट्रोल डालने के दौरान हुई दुर्घटना
बताया जा रहा है कि अशोक ऑटो सड़क के किनारे खड़ा करके उसमें पेट्रोल डाल रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप लोडर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. वहीं उसकी चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई थी, वहीं गर्भ में पल रहे 7 महीने के मासूम की भी मौत हो गई थी.
एडीएम ने परिजनों को दिया 4 लाख का चेक
रविवार को बिहार से मृतक दंपति के चाचा और दिल्ली से मृतक का बड़ा भाई उन्नाव पहुंचा. परिजनों का यहां रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन अंतिम संस्कार के लिए दोनों शव को लेकर बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो गए.
इसके पहले सीएम योगी के एलान के बाद उन्नाव एडीएम राकेश कुमार सिंह ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने सरकार की तरफ से 2-2 लाख का दो चेक मृतक के परिजनों को सौंपा. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने शव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करवाई.