ETV Bharat / state

उन्नाव में मुख्य सचिव ने जनचौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्या

यूपी के मुख्यसचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने उन्नाव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए.

ईटीवी भारत
सुनी ग्रामीणों की समस्या
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 6:36 PM IST

उन्नाव: यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा उन्नाव दौरे पर हैं. जहां उन्होंने राजराजेश्वरी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. मुख्य सचिव ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद कर समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए. साथ ही DM व CDO को विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ करने के आदेश दिए. लाभार्थियों को PM आवास की चाबी, एक किसान को कृषि योजना से अनुदानित ट्रैक्टर की चाबी देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और 5 बच्चों का अन्नप्राशन भी किया.

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने बांगरमऊ कस्बे के प्रसिद्ध राजराजेश्वरी मंदिर में आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना की. मुख्य सचिव ने मंदिर परिसर में पारिजात पौधे का पौधरोपण भी किया. इस दौरान Dm रविंद्र कुमार, CDO दिव्यांशु पटेल, SP दिनेश त्रिपाठी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, मुख्य सचिव ने मउ ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण भी किया. इसके बाद चौपाल लगाकर ग्रामीणों की एक-एक कर समस्याएं सुनी. DM को समस्याओं का तत्काल निस्तारण के साथ ही जनमानस की समस्याओं को प्राथमिकता देने के आदेश दिए.

यूपी मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा

यह भी पढ़ें-कांप्लेक्सों के पार्किंग स्थल की सौदेबाजी, SDM ने संचालकों को जारी किया नोटिस

उन्होंने आगे गांवों के विकास पर अधिकारियों को फोकस करने के लिए बोला और करीब 2 घंटे के कार्यक्रम के बाद मुख्य सचिव वापस लौटे गए. मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने मंच से बोलते हुए कहा, कि इतनी सारी चीजें हो रही है. हमारे देश के प्रधानमंत्री पूरे देश की भलाई करना चाह रहे हैं. हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जिम्मेदारी के साथ चारों तरफ विकास कर रहे हैं. जनता जनार्दन को पूरा विश्वास है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव: यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा उन्नाव दौरे पर हैं. जहां उन्होंने राजराजेश्वरी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. मुख्य सचिव ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद कर समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए. साथ ही DM व CDO को विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ करने के आदेश दिए. लाभार्थियों को PM आवास की चाबी, एक किसान को कृषि योजना से अनुदानित ट्रैक्टर की चाबी देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और 5 बच्चों का अन्नप्राशन भी किया.

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने बांगरमऊ कस्बे के प्रसिद्ध राजराजेश्वरी मंदिर में आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना की. मुख्य सचिव ने मंदिर परिसर में पारिजात पौधे का पौधरोपण भी किया. इस दौरान Dm रविंद्र कुमार, CDO दिव्यांशु पटेल, SP दिनेश त्रिपाठी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, मुख्य सचिव ने मउ ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण भी किया. इसके बाद चौपाल लगाकर ग्रामीणों की एक-एक कर समस्याएं सुनी. DM को समस्याओं का तत्काल निस्तारण के साथ ही जनमानस की समस्याओं को प्राथमिकता देने के आदेश दिए.

यूपी मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा

यह भी पढ़ें-कांप्लेक्सों के पार्किंग स्थल की सौदेबाजी, SDM ने संचालकों को जारी किया नोटिस

उन्होंने आगे गांवों के विकास पर अधिकारियों को फोकस करने के लिए बोला और करीब 2 घंटे के कार्यक्रम के बाद मुख्य सचिव वापस लौटे गए. मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने मंच से बोलते हुए कहा, कि इतनी सारी चीजें हो रही है. हमारे देश के प्रधानमंत्री पूरे देश की भलाई करना चाह रहे हैं. हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जिम्मेदारी के साथ चारों तरफ विकास कर रहे हैं. जनता जनार्दन को पूरा विश्वास है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.