उन्नाव: हसनगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित ढाकेबीर बाबा के मंदिर में स्थापित मूर्तियों को अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया. इस घटना से गांव में भारी तनाव व्याप्त हो गया. हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रफी गढ़ी गांव के बाहर ढाकेबीर बाबा का मंदिर है. मंदिर से एक शिवलिंग, नन्दीबाबा, गणेश और शिव पार्वती की मूर्तियां अराजक तत्वों ने तोड़ दी और कुछ मूर्तियां चोरी कर ले गए.
रविवार रात घटी इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. लोगों का रोष देखकर उपजिलाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा. वहीं सर्विलांस टीम और फील्ड यूनिट डॉग स्क्वायड ने जांच की. उपजिलाधिकारी हसनगंज प्रदीप वर्मा ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की.
मामले की गंभीरता देखकर पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. गांव में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.