ETV Bharat / state

उन्नाव: मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

यूपी के उन्नाव जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक मुख्यालय मियागंज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य योजना सहित विकास कार्यों के भुगतान को लेकर खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह से जानकारी ली. साथ ही कमियों को दूर करने की हिदायत दी.

मुख्य विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण.
मुख्य विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण.
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 11:24 AM IST

उन्नाव: जिले के मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय मियागंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्य योजना की फीडिंग को लेकर पूछताछ की. साथ ही कार्यालय में कराए गए विकास कार्यों के भुगतान के बारे में भी जानकारी ली. वहीं ब्लॉक परिसर में बने ग्राम पंचायत अधिकारियों के जर्जर आवास के बारे में पूछताछ पर वीडियो राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कार्य योजना बन गई है, जल्द ही रिपेयरिंग करा दी जाएगी.

इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने आसीवन के पश्चिम गांव के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने राशन वितरण और मनरेगा योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को काम देने की हिदायत दी. साथ ही स्वयं सहायता समूह के कार्यों की जानकारी ली. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी से कुपोषित बच्चों के परिवार को गोशाला से दुधारू गाय देने की बात कही. खंड शिक्षा अधिकारी से बच्चों को ड्रेस व किताब वितरण के बारे में जानकारी हासिल की. मुख्य विकास अधिकारी से ग्रामीणों ने गांव में काफी समय से सफाई कर्मचारी न होने की शिकायत की गई. इस पर उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में सफाई कर्मी नियुक्त कर दिया जाएगा. जिला मुख्यालय से वापस लौट रहे मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत मिर्जापुर कला गांव में स्थित तालाब का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उन्नाव: जिले के मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय मियागंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्य योजना की फीडिंग को लेकर पूछताछ की. साथ ही कार्यालय में कराए गए विकास कार्यों के भुगतान के बारे में भी जानकारी ली. वहीं ब्लॉक परिसर में बने ग्राम पंचायत अधिकारियों के जर्जर आवास के बारे में पूछताछ पर वीडियो राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कार्य योजना बन गई है, जल्द ही रिपेयरिंग करा दी जाएगी.

इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने आसीवन के पश्चिम गांव के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने राशन वितरण और मनरेगा योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को काम देने की हिदायत दी. साथ ही स्वयं सहायता समूह के कार्यों की जानकारी ली. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी से कुपोषित बच्चों के परिवार को गोशाला से दुधारू गाय देने की बात कही. खंड शिक्षा अधिकारी से बच्चों को ड्रेस व किताब वितरण के बारे में जानकारी हासिल की. मुख्य विकास अधिकारी से ग्रामीणों ने गांव में काफी समय से सफाई कर्मचारी न होने की शिकायत की गई. इस पर उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में सफाई कर्मी नियुक्त कर दिया जाएगा. जिला मुख्यालय से वापस लौट रहे मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत मिर्जापुर कला गांव में स्थित तालाब का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.