उन्नाव: माखी रेप कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद रायबरेली हादसे की जांच में जुटी सीबीआई की टीम ने अपनी जांच तेज कर दी है. हादसे से जुड़े पुलिसकर्मियों से लखनऊ सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के बाद शनिवार को सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम माखी गांव पहुंची.
शनिवार को उन्नाव के माखी थाने में लगभग 1 बजे सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम पहुंची. सीबीआई की टीम ने यहां कुछ पुलिसकर्मियों से पूछताछ की. वहीं कुछ दस्तावेज भी खंगाले, जिसमें पीड़िता की तरफ से लगातार सुरक्षा की मांग को लेकर दिए जाने वाले प्रार्थना पत्र भी शामिल हैं.
लगभग 2 घंटे की पड़ताल के बाद सीबीआई की टीम पीड़िता के गांव पहुंची. यहां टीम के सदस्यों ने रायबरेली हादसे में घायल पीड़िता के वकील के परिवार से भी पूछताछ की. 3 घंटे की पड़ताल के बाद सीबीआई की टीम लगभग 4 बजे वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गई.