ETV Bharat / state

उन्नाव: गले से ट्यूमर निकाल महिला को दी नई जिंदगी - c a m a s

छ: माह से गले में ट्यूमर की बीमारी को लेकर परेशान भटक रही महिला,उन्नाव जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ मेवालाल ने सफल ऑपरेशन कर एक नई जिंदगी दी,जिससे उसके परिवार वाले बेहद खुश है.

महिला का ऑपरेशन कर,परिवार ने डॉ को भगवान का दर्जा दिया
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 8:04 AM IST

उन्नाव: गले में ट्यूमर की बीमारी लेकर भटक रही महिला का उन्नाव जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मेवालाल ने ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद जैसे ही महिला ने आंखें खोली उसके परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, सभी सदस्य सीएमएस को शुक्रिया कहने से नहीं थक रहे थे.

जानकारी देते डॉ. मेवालाल.
कैसे हुआ सफल ऑपरेशन
  • शहर के बेनीगंज मोहल्ला निवासी शांति जिसकी उम्र 45 वर्ष है, गले में थायराइड ट्यूमर हो गया था.
  • इलाज के लिए कई महीनों से वह लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े शहरों में भटक रही थी.
  • ऑपरेशन के नाम से इतने ज्यादा रुपए बता दिए कि शांति ट्यूमर हटवाने में हिचकिचा बैठी.
  • किसी ने उन्नाव के जिला अस्पताल में दिखाने की सलाह दी.
  • सीएमएस डॉ मेवालाल ने उसकी जांच कराई.
  • जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएमएस ने ऑपरेशन के लिए बताया.
  • महिला तैयार हो गई और सफल ऑपरेशन होने के बाद पूर्ण स्वस्थ है.

एक महिला जो काफी समय से गले में थायराइड ट्यूमर से परेशान थी, जिसका सफल ऑपरेशन कर उसको एक नई जिंदगी दी गई है, डॉ धीर सिंह स्टाफ नर्स परवीना तथा डॉक्टर अहमद ने सहयोग करके ऑपरेशन को सफल बनाया.
डॉ मेवालाल,सीएमएस जिला अस्पताल

उन्नाव: गले में ट्यूमर की बीमारी लेकर भटक रही महिला का उन्नाव जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मेवालाल ने ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद जैसे ही महिला ने आंखें खोली उसके परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, सभी सदस्य सीएमएस को शुक्रिया कहने से नहीं थक रहे थे.

जानकारी देते डॉ. मेवालाल.
कैसे हुआ सफल ऑपरेशन
  • शहर के बेनीगंज मोहल्ला निवासी शांति जिसकी उम्र 45 वर्ष है, गले में थायराइड ट्यूमर हो गया था.
  • इलाज के लिए कई महीनों से वह लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े शहरों में भटक रही थी.
  • ऑपरेशन के नाम से इतने ज्यादा रुपए बता दिए कि शांति ट्यूमर हटवाने में हिचकिचा बैठी.
  • किसी ने उन्नाव के जिला अस्पताल में दिखाने की सलाह दी.
  • सीएमएस डॉ मेवालाल ने उसकी जांच कराई.
  • जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएमएस ने ऑपरेशन के लिए बताया.
  • महिला तैयार हो गई और सफल ऑपरेशन होने के बाद पूर्ण स्वस्थ है.

एक महिला जो काफी समय से गले में थायराइड ट्यूमर से परेशान थी, जिसका सफल ऑपरेशन कर उसको एक नई जिंदगी दी गई है, डॉ धीर सिंह स्टाफ नर्स परवीना तथा डॉक्टर अहमद ने सहयोग करके ऑपरेशन को सफल बनाया.
डॉ मेवालाल,सीएमएस जिला अस्पताल

Intro:स्पेशल स्टोरी।

6 माह से गले में ट्यूमर की बीमारी लेकर दर-दर भटक रही महिला का आज सफल ऑपरेशन किया गया जिला अस्पताल में महिला का सफल ऑपरेशन उन्नाव जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ मेवालाल ने किया ऑपरेशन संभव सफल होने के बाद जैसे ही महिला ने आंखें खोली उसके परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा परिवार के सभी सदस्य जिला अस्पताल के सीएमएस को बार बार शुक्रिया कहने से नहीं थक रहे थे।


Body:शहर के बेनीगंज मोहल्ला निवासी शांति जिसकी उम्र 45 वर्ष है को गले में थायराइड ट्यूमर हो गया था जिसके इलाज के लिए बीते कई महीनों से वह लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े शहरों में भटक रही थी हैलट सहित कई नामी-गिरामी अस्पतालों के डॉक्टरों से संपर्क किया लेकिन किसी ने भी गले के ट्यूमर को हटाने में सक्रियता नहीं दिखाई जिसने हटाने की बात कही उसने इतने ज्यादा रुपए बता दिए कि शांति ट्यूमर हटवाने में सफल ना हो सकी जिसके बाद किसी ने उन्हें उन्नाव के जिला अस्पताल में दिखाने को कहा जब वह जिला अस्पताल में दिखाने आई तो एंटी चिकित्सक नहीं मिले वह अवकाश पर थे इस पर किसी ने सलाह दी कि सीएमएस भी ईएनटी चिकित्सक हैं जब वह सीएमएस डॉ मेवालाल को दिखाने गई तो उन्होंने शांति को देखा और उसकी जांच कराई। जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्नाव सीएमएस ने उन्हें ऑपरेशन के लिए बताया महिला तैयार हो गई और आज सफल ऑपरेशन होने के बाद महिला पूर्ण स्वस्थ है।


Conclusion:वहीं ईटीवी से बात करते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ मेवा लाल ने बताया कि एक महिला जो काफी समय से गले में की उम्र की वजह से परेशान थी जिसका जांच के बाद पता चला कि उसके गले में थायराइड ट्यूमर है जिसका आज हम लोगों ने सफल ऑपरेशन कर उसको एक नई जिंदगी दी है उन्होंने बताया कि ट्यूमर निकालने के बाद महिला पूर्ण स्वस्थ है 1 दिन बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि महिला बहुत ही परेशान थी वह कई प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर काट चुकी थी जहां ज्यादा पैसा लेने की वजह से वह ऑपरेशन नहीं करा पा रही थी उन्होंने बताया कि आज के ऑपरेशन में उनके साथ डॉ धीर सिंह स्टाफ नर्स परवीना तथा डॉक्टर अहमद ने सहयोग करके ऑपरेशन को सफल बनाया ।

बाइट: -डॉ मेवालाल सीएमएस जिला अस्पताल उन्नाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.