उन्नाव: प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि यहां मामूली बातों को लेकर दबंग सामने वाले की जान ले ले रहे हैं. ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है जिले के बीघापुर थाना क्षेत्र के महाई गांव से, जहां ट्रैक्टर ट्राली रास्ते से न हटाने पर दो युवकों ने एक किसान को लात घूंसो से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. साथ ही दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
ट्रैक्टर में खाद लदवा रहा था किसान
दरअसल, उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के महाई गांव निवासी उमाकांत पटेल उम्र (56) ट्रैक्टर ट्राली में खाद लदवा रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक थाना क्षेत्र के दूबेपुर निवासी राहुल डीसीएम गाड़ी से बरात का सामान लेकर गांव जा रहा था. डीसीएम पर बारासगवर थाना क्षेत्र के ग्राम झगरपुर निवासी सूरज और एक अन्य व्यक्ति सवार थे. इन दोनों ने ट्रैक्टर हटवाने को लेकर विवाद शुरु किया. जब किसान उमाकांत ने विरोध किया तो डीसीएम सवार राहुल और सूरज ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद सिर पर गंभीर चोट लगने से उमाकांत वहीं बेहोश होकर गिर गया. सूचना पर पहुंचे परिजन उमाकांत को पीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़े: सब्जी विक्रेता मौत मामलाः 3 पुलिसकर्मी निलंबित, 302 के तहत मुकदमा दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ बीघापुर ने बताया कि उमाकांत पटेल ट्रैक्टर ट्राली में गोबर भरवा रहा था, तभी विवाद हो गया. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही डीसीएम को भी कब्जे में ले लिया गया है.