ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक पर संपत्ति हड़पने का आरोप, डीएम कार्यालय में शिकायत - उन्नाव डीएम कार्यालय

उन्नाव से बीजेपी के विधायक ब्रजेश रावत पर उन्हीं के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाये हैं. ये आरोप उनके छोटे भाई की पत्नी ने लगाए हैं. विधायक पर आरोप है कि वे घर और पैतृक जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि विधायक घर में मौजूद महिलाओं के साथ गाली-गलौज भी करते हैं.

बीजेपी विधायक ब्रजेश रावत.
बीजेपी विधायक ब्रजेश रावत.
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 10:14 PM IST

उन्नाव: मोहान विधानसभा से बीजेपी विधायक ब्रजेश रावत पर उन्हीं के परिवार के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक पर आरोप है कि वे परिवार की पैतृक संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं. वहीं, शहर स्थित आवास पर भी कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं. जब संपत्ति बंटवारे की बात कही गई तो प्रताड़ित करने के साथ ही गाली-गलौज व सत्ता की हनक दिखाते हुए रौब गांठते हैं.

जानकारी देती पीड़िता.

संपत्ति हड़पने का लगा आरोप
परिजनों का आरोप है कि विधायक घर में मौजूद महिलाओं के साथ गाली-गलौज भी करते हैं. बच्चों के साथ डीएम की चौखट पहुंचे परिजनों ने न्याय की मांग उठाई है. मामला सत्ता पक्ष के विधायक का होने के चलते डीएम ने मामले की जांच एडीएम को सौंपी है और रिपोर्ट तलब की है. उन्नाव की मोहान विधानसभा से 2017 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले बीजेपी विधायक ब्रजेश रावत पर उन्हीं के भाई की पत्नी ने संपत्ति हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है. अपनी शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे, विधायक के तीनों भाइयों के परिवार वालों ने यह आरोप लगाया है कि विधायक उन्हें पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रहे हैं.

मामला उन्नाव शहर के मोहल्ला गिरजाबाग का है, जहां मोहान विधानसभा से बीजेपी विधायक ब्रजेश रावत के छोटे भाई राजेश रावत अपनी पत्नी विनीता रावत और बच्चों के साथ डीएम ऑफिस पहुंचे. विधायक की बहू और भाई का आरोप है कि बड़े भाई विधायक हैं, जो उसके पैतृक घर और जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं. वह मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है, लेकिन विधायक अपनी मनमानी कर रहे हैं.

पत्र.
डीएम को दिया गया शिकायत पत्र.

डीएम ने सौंपी जांच
विधायक के पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां जबरदस्ती गेस्ट हाउस बनवा दिया गया. गांव में घर बनवा लिया है वह भी जबरदस्ती. अभी बंटवारा नहीं हुआ है. पीड़िता ने बताया कि रिश्ते में ब्रजेश रावत हमारे जेठ हैं और हम तीन लोगों का हिस्सा नहीं दे रहे हैं. डीएम ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र की जांच ADM राकेश कुमार को सौंपी है.

उन्नाव: मोहान विधानसभा से बीजेपी विधायक ब्रजेश रावत पर उन्हीं के परिवार के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक पर आरोप है कि वे परिवार की पैतृक संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं. वहीं, शहर स्थित आवास पर भी कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं. जब संपत्ति बंटवारे की बात कही गई तो प्रताड़ित करने के साथ ही गाली-गलौज व सत्ता की हनक दिखाते हुए रौब गांठते हैं.

जानकारी देती पीड़िता.

संपत्ति हड़पने का लगा आरोप
परिजनों का आरोप है कि विधायक घर में मौजूद महिलाओं के साथ गाली-गलौज भी करते हैं. बच्चों के साथ डीएम की चौखट पहुंचे परिजनों ने न्याय की मांग उठाई है. मामला सत्ता पक्ष के विधायक का होने के चलते डीएम ने मामले की जांच एडीएम को सौंपी है और रिपोर्ट तलब की है. उन्नाव की मोहान विधानसभा से 2017 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले बीजेपी विधायक ब्रजेश रावत पर उन्हीं के भाई की पत्नी ने संपत्ति हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है. अपनी शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे, विधायक के तीनों भाइयों के परिवार वालों ने यह आरोप लगाया है कि विधायक उन्हें पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रहे हैं.

मामला उन्नाव शहर के मोहल्ला गिरजाबाग का है, जहां मोहान विधानसभा से बीजेपी विधायक ब्रजेश रावत के छोटे भाई राजेश रावत अपनी पत्नी विनीता रावत और बच्चों के साथ डीएम ऑफिस पहुंचे. विधायक की बहू और भाई का आरोप है कि बड़े भाई विधायक हैं, जो उसके पैतृक घर और जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं. वह मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है, लेकिन विधायक अपनी मनमानी कर रहे हैं.

पत्र.
डीएम को दिया गया शिकायत पत्र.

डीएम ने सौंपी जांच
विधायक के पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां जबरदस्ती गेस्ट हाउस बनवा दिया गया. गांव में घर बनवा लिया है वह भी जबरदस्ती. अभी बंटवारा नहीं हुआ है. पीड़िता ने बताया कि रिश्ते में ब्रजेश रावत हमारे जेठ हैं और हम तीन लोगों का हिस्सा नहीं दे रहे हैं. डीएम ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र की जांच ADM राकेश कुमार को सौंपी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.