ETV Bharat / state

खेत में नग्न अवस्था में मिला शव, परिजनों ने कहा- हमने तो दफना दिया था - अंटवा गांव में मिला शव

उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सरसों के खेत में एक युवती का नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस की दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिस पर परिजनों ने कहा कि हमने तो शव को दफना दिया था. पता नहीं यह कैसे बाहर आ गया.

woman body found in field in bangermau
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में नग्न अवस्था में मिला शव.
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 9:05 AM IST

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में नानामऊ घाट के निकट एक खेत में नग्न अवस्था में युवती का शव मिला. स्थानीय व्यक्ति ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. व्यक्ति ने बताया कि हम अपना खेत देखने आए थे, तभी इस शव को पड़ा देखा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

खेत में नग्न अवस्था में मिला शव

क्या है पूरा मामला

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंटवा गांव के रहने वाले विरेंद्र पुत्र लल्लू का खेत गंगा नदी के किनारे स्थित है. रविवार दोपहर वीरेंद्र खेत में खड़ी सरसों की फसल काटने गया था. तभी उसे खेत के दूसरे छोर पर नग्न अवस्था में एक शव दिखाई पड़ा. वीरेंद्र ने पास जाकर देखा तो वह एक युवती का शव था. वीरेंद्र ने इस मामले की सूचना कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी को दी. मृतक युवती के हाथ में ग्लूकोस का बिगो लगा था और शव के निकट एक गड्ढा खोदा गया था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई.

परिजनों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे व क्षेत्र अधिकारी अंजनी कुमार राय व डॉग स्क्वायड टीम ने छानबीन की तो पता चला यह युवती बांगरमऊ क्षेत्र के 1 गांव आलमपुर रेतवा की रहने वाली थी. इस पर पुलिस ने मृतक युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि हम लोगों ने बीते शनिवार शाम लगभग 4:00 बजे गंगा घाट पर शव को दफनाया था. कानपुर में इलाज के दौरान युवती की मौत हुई थी. पर आज न जाने यह शव गड्ढे से कैसे बाहर आ गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में नानामऊ घाट के निकट एक खेत में नग्न अवस्था में युवती का शव मिला. स्थानीय व्यक्ति ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. व्यक्ति ने बताया कि हम अपना खेत देखने आए थे, तभी इस शव को पड़ा देखा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

खेत में नग्न अवस्था में मिला शव

क्या है पूरा मामला

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंटवा गांव के रहने वाले विरेंद्र पुत्र लल्लू का खेत गंगा नदी के किनारे स्थित है. रविवार दोपहर वीरेंद्र खेत में खड़ी सरसों की फसल काटने गया था. तभी उसे खेत के दूसरे छोर पर नग्न अवस्था में एक शव दिखाई पड़ा. वीरेंद्र ने पास जाकर देखा तो वह एक युवती का शव था. वीरेंद्र ने इस मामले की सूचना कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी को दी. मृतक युवती के हाथ में ग्लूकोस का बिगो लगा था और शव के निकट एक गड्ढा खोदा गया था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई.

परिजनों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे व क्षेत्र अधिकारी अंजनी कुमार राय व डॉग स्क्वायड टीम ने छानबीन की तो पता चला यह युवती बांगरमऊ क्षेत्र के 1 गांव आलमपुर रेतवा की रहने वाली थी. इस पर पुलिस ने मृतक युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि हम लोगों ने बीते शनिवार शाम लगभग 4:00 बजे गंगा घाट पर शव को दफनाया था. कानपुर में इलाज के दौरान युवती की मौत हुई थी. पर आज न जाने यह शव गड्ढे से कैसे बाहर आ गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.