उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में नानामऊ घाट के निकट एक खेत में नग्न अवस्था में युवती का शव मिला. स्थानीय व्यक्ति ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. व्यक्ति ने बताया कि हम अपना खेत देखने आए थे, तभी इस शव को पड़ा देखा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंटवा गांव के रहने वाले विरेंद्र पुत्र लल्लू का खेत गंगा नदी के किनारे स्थित है. रविवार दोपहर वीरेंद्र खेत में खड़ी सरसों की फसल काटने गया था. तभी उसे खेत के दूसरे छोर पर नग्न अवस्था में एक शव दिखाई पड़ा. वीरेंद्र ने पास जाकर देखा तो वह एक युवती का शव था. वीरेंद्र ने इस मामले की सूचना कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी को दी. मृतक युवती के हाथ में ग्लूकोस का बिगो लगा था और शव के निकट एक गड्ढा खोदा गया था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई.
परिजनों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे व क्षेत्र अधिकारी अंजनी कुमार राय व डॉग स्क्वायड टीम ने छानबीन की तो पता चला यह युवती बांगरमऊ क्षेत्र के 1 गांव आलमपुर रेतवा की रहने वाली थी. इस पर पुलिस ने मृतक युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि हम लोगों ने बीते शनिवार शाम लगभग 4:00 बजे गंगा घाट पर शव को दफनाया था. कानपुर में इलाज के दौरान युवती की मौत हुई थी. पर आज न जाने यह शव गड्ढे से कैसे बाहर आ गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.