उन्नाव: जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र में बीते 16 अक्टूबर को शव के अंतिम संस्कार के दौरान हुई दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल फतेहपुर से आए लोग जिले के बारासगवर इलाके में गंगा नदी के किनारे शव का अंतिम संस्कार कार्यक्रम कर रहे थे, जिसका खेत के मालिक ने विरोध किया था, इसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जिले में अंतिम संस्कार को लेकर हुई दो पक्षों की मारपीट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और दो दिनों पहले हुई इस घटना में शुक्रवार को मुकदमा पंजीकृत कर लिया. दरअसल फतेहपुर के रहने वाले लोगों द्वारा बारासगवर इलाके में अंतिम संस्कार का खेत मालिक द्वारा विरोध करने पर हुए विवाद में जमकर लोगों में लाठी डंडे चले थे. जिसमें लगभग 30 लोग घायल हो गए थे, हालांकि दोनों पक्षों द्वारा थाना में तहरीर भी दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. वहीं दो दिनों बाद शुक्रवार को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें: सुनवाई न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठी महिला