उन्नाव: बांगरमऊ तहसील में इशिता कंसल्टिंग के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. तहसील परिसर में सभी तहसील कर्मियों को आईएसओ 9001 प्रोजेक्ट के बारे में ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर पंकज माथुर ने विस्तृत जानकारी दी.
ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर द्वारा सभी तहसील कर्मियों को आईएसओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर पंकज माथुर ने कहा कि बांगरमऊ तहसील अब विश्वस्तरीय मानकों के अनुरुप होगी.
तहसील कर्मियों को जागरूक किया गया. इस आयोजन में उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा और तहसीलदार लाल धारी यादव सहित कानूनगो उमेश पांडे, लेखपाल प्रवीण कुमार, चंद्रभूषण,सुधीर त्रिपाठी, प्रशांत कुमार आदि सहित लगभग सभी तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे.