उन्नाव: बांगरमऊ नगर के बाईपास स्थित रोडवेज बस स्टेशन लाखों रुपये से तैयार हुआ था. लेकिन अब देखरेख के अभाव में बस स्टेशन खस्ताहाल में है.
आलम यह है कि बसों का आवागमन भी यहां से नहीं होता है. अधिकांश रोडवेज बसें कस्बे के अंदर से ही जाती हैं. बस स्टैंड पर रुकती नहीं हैं.
अराजकतत्वों का अड्डा बना बस अड्डा
रोडवेज बस अड्डा पर अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है. यह बसों के बिना आवागमन के वीरान हो चुका है. बस स्टैंड की पानी टंकी टूट चुकी है. चोर साइन बोर्ड चुरा ले गए. बिजली की व्यवस्था नहीं होने से रात में अंधेरा रहता है. यहां परिवहन विभाग के अधिकारी भी नहीं बैठते हैं. वीरान रोडवेज बस स्टैंड अराजकतत्वों का अड्डा बनता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव: बस और कार की टक्कर, हादसे में 12 लोग घायल