ETV Bharat / state

उन्नाव: बांगरमऊ रोडवेज बस अड्डा में अव्यवस्था, सीएम से शिकायत - bagarmau bus station condition is very bad

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सपा शासनकाल में शुरू किया गया बांगरमऊ बस स्टेशन की हालत जर्जर हो चुकी है.

ETV Bharat
अव्यवस्था का शिकार रोडवेज बस स्टेशन.
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 8:21 PM IST

उन्नाव: बांगरमऊ नगर के बाईपास स्थित रोडवेज बस स्टेशन लाखों रुपये से तैयार हुआ था. लेकिन अब देखरेख के अभाव में बस स्टेशन खस्ताहाल में है.

अव्यवस्था का शिकार रोडवेज बस स्टेशन.

आलम यह है कि बसों का आवागमन भी यहां से नहीं होता है. अधिकांश रोडवेज बसें कस्बे के अंदर से ही जाती हैं. बस स्टैंड पर रुकती नहीं हैं.

अराजकतत्वों का अड्डा बना बस अड्डा
रोडवेज बस अड्डा पर अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है. यह बसों के बिना आवागमन के वीरान हो चुका है. बस स्टैंड की पानी टंकी टूट चुकी है. चोर साइन बोर्ड चुरा ले गए. बिजली की व्यवस्था नहीं होने से रात में अंधेरा रहता है. यहां परिवहन विभाग के अधिकारी भी नहीं बैठते हैं. वीरान रोडवेज बस स्टैंड अराजकतत्वों का अड्डा बनता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: बस और कार की टक्कर, हादसे में 12 लोग घायल

उन्नाव: बांगरमऊ नगर के बाईपास स्थित रोडवेज बस स्टेशन लाखों रुपये से तैयार हुआ था. लेकिन अब देखरेख के अभाव में बस स्टेशन खस्ताहाल में है.

अव्यवस्था का शिकार रोडवेज बस स्टेशन.

आलम यह है कि बसों का आवागमन भी यहां से नहीं होता है. अधिकांश रोडवेज बसें कस्बे के अंदर से ही जाती हैं. बस स्टैंड पर रुकती नहीं हैं.

अराजकतत्वों का अड्डा बना बस अड्डा
रोडवेज बस अड्डा पर अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है. यह बसों के बिना आवागमन के वीरान हो चुका है. बस स्टैंड की पानी टंकी टूट चुकी है. चोर साइन बोर्ड चुरा ले गए. बिजली की व्यवस्था नहीं होने से रात में अंधेरा रहता है. यहां परिवहन विभाग के अधिकारी भी नहीं बैठते हैं. वीरान रोडवेज बस स्टैंड अराजकतत्वों का अड्डा बनता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: बस और कार की टक्कर, हादसे में 12 लोग घायल

Intro:उन्नाव- बांगरमऊ नगर के बाईपास पर बना रोडवेज बस स्टेशन लाखों रुपए से निर्मित बना शोपीस जबकि बस स्टेशन बांगरमऊ मैं बने हुए रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण बड़े ही उत्साह के साथ सपा शासनकाल में किया गया और एक मोटा बजट भी खर्च हुआ। लेकिन अब देख-रेख के अभाव में चारों तरफ से यह बस स्टेशन उजड़ता चला जा रहा है।


Body:उन्नाव- बांगरमऊ नगर के बाईपास पर बना रोडवेज बस स्टेशन लाखों रुपए से निर्मित बना शोपीस जबकि बस स्टेशन बांगरमऊ मैं बने हुए रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण बड़े ही उत्साह के साथ सपा शासनकाल में किया गया और एक मोटा बजट भी खर्च हुआ। लेकिन अब देख-रेख के अभाव में चारों तरफ से यह बस स्टेशन उजड़ता चला जा रहा है।


Conclusion:उन्नाव- बांगरमऊ नगर के बाईपास पर बना रोडवेज बस स्टेशन लाखों रुपए से निर्मित बना शोपीस जबकि बस स्टेशन बांगरमऊ मैं बने हुए रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण बड़े ही उत्साह के साथ सपा शासनकाल में किया गया और एक मोटा बजट भी खर्च हुआ। लेकिन अब देख-रेख के अभाव में चारों तरफ से यह बस स्टेशन उजड़ता चला जा रहा है।
विकास कार्यों का डंका बजाने वाली भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में भले ही कई शहरों में विकास कार्य करवा रही हो लेकिन। बांगरमऊ में विकास कार्य चींटी की गति से चल रहा है। बांगरमऊ में बने हुए रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। और एक मोटा बजट भी खर्च हुआ लेकिन अब देखरेख के अभाव में चारों तरफ से यह बस स्टेशन उजड़ता चला जा रहा है। बस स्टेशन पर बसों का आवागमन भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। अधिकतर बसें बस स्टेशन पर ना जाकर बांगरमऊ नगर के अंदर से ही निकल जाती है। शहर का व्यस्त तिराहा नानामऊ जहां पर शाम होते ही बसों का जमावड़ा लग जाता है। जिसके कारण जाम की स्थित बनी ही रहती है। बांगरमऊ उप जिला अधिकारी अक्षत वर्मा ने भी मामले की संज्ञान में लेते हुए। कहा कि जल्द ही बसों को प्रमुख तिराहे से हटवाया जाएगा। और वही बसों के सुचारू रूप से बस स्टेशन पर ना पहुंचने से स्टेशन परिसर टूट टूट कर कबाड़ बनता जा रहा है। वहां पर बनी पानी की टंकी पूरी तरह से टूट चुकी है। शौचालय गंदे पड़े हुए हैं। खड़ंजे उखड़ रहे हैं। बस स्टेशन परिसर में लगा हुआ साइन बोर्ड भी चोर उखाड़ ले गए। यही हालात रहे तो जल्द ही पूरी तरह से यह परिसर खंडहर में तब्दील हो जाएगा। इस परिसर में लाइटों की व्यवस्था भी बिल्कुल नाम मात्र है। इक्का-दुक्का लाइटे ही केवल जलती हुई नजर आती है।रात के समय लाइटों की सही व्यवस्था ना होने के कारण भी यात्रियों में एक भय बना रहता है। बस स्टेशन की रोज बिगड़ी हालत पर संबंधित अधिकारी भी संज्ञान लेना उचित नहीं समझते साथ ही स्थानीय नेताओं को भी मूलभूत कार्यों पर ध्यान देकर उन पर कार्य करना चाहिए।

बाईट:- रोडवेज बस स्टेशन कैंटीन मालिक रिंकू

बाईट:- आई०ए०एस अक्षत वर्मा उपजिलाधिकारी बांगरमऊ

देवेंद्र कुमार
बांगरमऊ उन्नाव
मो० 9793289765
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.