उन्नाव: दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण ससुराली फ7 ने विवाहिता को जलाकर मार देने की कोशिश की. जहां पीड़िता की सूचना पर पहुंचे भाई ने बुरी तरह झुलसी हालत में उसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. महिला और भाई द्वारा ससुराल पक्ष पर जलाकर मार देने का आरोप लगाया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर रुरी निवासी विवाहिता रानी पत्नी ललित बाजपेई को उसके ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण उसे जलाकर मार देने की कोशिश की. जहां पीड़िता की सूचना पर पहुंचे भाई ने बुरी तरह झुलसी हालत में उसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
जहां महिला द्वारा बताया गया कि उसके ससुर और ननद द्वारा उसे गला दबाकर मार देने की कोशिश की गई व गैस पाइप से बुरी तरह जला दिया गया. इसके बाद घर पहुंचे पति ने उसे मरी जान समझ को छोड़ दिया गया. जिसके बाद पीड़िता ने घटना की सूचना गांव रसूलपुर थाना काशीपुर जनपद हरदोई निवासी अपने भाई अमित पुत्र श्री कृष्ण को दी गई. मौके पर पहुंचे भाई ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के आरोप लगाए जाने पर पुलिस द्वारा ससुराली जनों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस अभी पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.