उन्नावः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 4 साल पूरे हो गये. इस मौके पर जिले के निराला प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में जिले के सभी विधायक मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम में लाभान्वित को सम्मानित भी किया गया. दिव्यांगों को विधानसभा अध्यक्ष ने ट्राई साइकिल बांटी. इसके साथ ही योगी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी बताया.
मैथमेटिक्स में योगी सरकार को मिले सौ नंबर
वही कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि जो विकास कार्य पिछले 4 साल में हुआ है, वैसा विकास कार्य पहले कभी नहीं हुआ. अगर आप मैथमेटिक्स में अंक लेना चाहते हैं, तो हम योगी सरकार को 100 में 100 नंबर देंगे. वहीं विपक्ष के सवाल उठाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत में लोकतंत्र है, सवाल उठाने की जिम्मेदारी विपक्ष की होती है. वो इसका स्वागत करते हैं.
बचे हुए 1 साल में होगा और विकास
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि 4 साल में बहुत काम हुये हैं. योगी अभी लगातार काम करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अभी उनके पास 1 साल हैं. जिसमें वे बहुत सारा काम कर डालेंगे, जो पिछली सरकारों के कार्यकाल में नहीं हुआ. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने 4 साल में जो काम किया वो प्रशंसनीय है. उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में उसकी लहर है, उन्होंने कहा कि किसान, गरीब सबके लिए काम हुआ है. कानून व्यवस्था भी काफी पुख्ता है.
प्रियंका गांधी पर कुछ भी बोलने से किया मना
वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी द्वारा कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर काल्पनिक बताने पर विधानसभा अध्यक्ष ने बयान दिया कि वो उम्र में हमसे बहुत छोटी हैं, ऐसे में वो मेरी बेटी समान हैं. बेटी पर कोई बात कहना मुझे उचित नहीं लगता.