उन्नाव : बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने IAS व सीडीओ उन्नाव दिव्यांशु पटेल की सुरक्षा को लेकर डीएम को पत्र लिखा है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि सीडीओ की सुरक्षा में 2 गनर की तैनाती की जाए. वहीं सांसद ने सीडीओ को ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने की बात कही. इसके अलावा सांसद ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर असुद्दीन ओवैशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.
उन्नाव सीडीओ को दी थी धमकी
दरअसल, 9 सितम्बर को एआईएमएम अध्यक्ष असुद्दीन ओवैशी ने उन्नाव सीडीओ को मंच से धमकी दी थी. आपको बता दें कि सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने बाराबंकी में रहते हुए एक अवैध कब्जाकर बनायी गई मस्जिद को हटवाया था, जिसके बाद से सीडीओ लगातार एक वर्ग विशेष के टारगेट पर रहते हैं. जाहिर सी बात है इसी बात को लेकर 9 सितम्बर को एआईएमएम अध्यक्ष असुद्दीन ओवैशी ने उन्नाव सीडीओ को मंच से धमकी दी थी. वर्तमान में आईएएस व सीडीओ दिव्यांशु पटेल उन्नाव में तैनात हैं.
इसे भी पढ़ें- जेल में भी आजम खां को सुकून नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के अफसरों ने की पूछताछ
उन्नाव सांसद साक्षी ने लिखा पत्र
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आईएएस दिव्यांशु पटेल कि सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा है, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने डीएम को सीडीओ की सुरक्षा में 2 गनर की तैनाती को पत्र लिखा है. वहीं सांसद ने सीडीओ को ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं सांसद ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर असुद्दीन ओवैशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि अधिकारी अच्छा काम करें तो सीडीओ को ओवैशी धमकी देगा. साक्षी महाराज ने कहा कि ओवैसी अपने भाषण में नेता को धमकी दे, पार्टी को धमकी दे तो समझ में आता है. मैं डीएम से आग्रह करूंगा की इनकी सुरक्षा की चिंता करें.